चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया नगर इकाई का पुनर्गठन बलिया व्यापार मंडल स्थित स्मार्ट कोचिंग संस्थान में किया गया l नवगठित इकाई की घोषणा विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने किया l इसके पूर्व स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं विचार परिवार के शुभचिंतकों के साथ बैठक आयोजित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का सांगठनिक मार्गदर्शन किया गया l तत्पश्चात उन्हें संगठन के कार्यक्रमों के बारे में बता कर दायित्व दिया गया l इस अवसर पर विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बलिया इकाई में विद्यार्थी परिषद का इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है l विद्यार्थी परिषद के जोरदार आंदोलन का परिणाम आज डिग्री कॉलेज के निर्माण के रूप में हमारे सामने है l इसके लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन और प्रदर्शन का सहारा लिए थे l इसलिए नवगठित इकाई से भी यह उम्मीद है कि वह पूरी उर्जा के साथ बलिया में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का मुखर आवाज बनकर कार्य करेंगे तथा संगठन का विस्तार करेंगे l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अन्य संगठनों से भिन्न है l हम भारत माता के प्रति श्रद्धा भाव रखकर शैक्षणिक संस्थान में छात्र-छात्राओं की आवाज बनकर कार्य करते हैं l समाज विद्यार्थी परिषद की ओर आशा भरी निगाह से देखती है l नगर अध्यक्ष अमित कुमार एवं नगर मंत्री दया निधान ने कहा कि आज जिस प्रकार हम 20 कार्यकर्ताओं की टीम बनी है हम सभी मिलकर कार्य करेंगे एवं आने वाले समय में बलिया क्षेत्र में एबीवीपी का झंडा बुलंद करेंगे , जिसमें आम छात्र छात्राओं का सहयोग आवश्यक है l मौके पर पूर्व कार्यकर्ता पुरुषोत्तम प्यारे , परशुराम ,अमित सहित कई लोग मौजूद थे lइन लोगों को दिया गया दायित्व बलिया नगर अध्यक्ष -अमित ,नगर उपाध्यक्ष -सुभाष ,नगर मंत्री- दया निधान गिरी, नगर सह मंत्री -संजीव कुमार झा,नगर सह मंत्री -अजीत कुमार,कार्यालय मंत्री -शुभम शर्मा, कला संकाय प्रमुख- श्री राम,खेल प्रमुख- नीतीश कुमार, खेल सह प्रमुख- मनीष कुमार,खेल सह प्रमुख- राजा कुमार,एस एफ डी प्रमुख- प्रशांत कश्यप,एसएफडी सह प्रमुख- संतोष कुमार,. एसएफएस प्रमुख- श्री राम,मीडिया प्रमुख- प्रिंस कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख- प्रिंस कुमार,सोशल मीडिया सह प्रमुख- धनंजय प्रियांशु,नगर कार्यकारिणी सदस्य- रोशन कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य- नीतीश कुमार ,नगर कार्यकारिणी सदस्य- प्रियांशु कुमार,नगर कार्यकारिणी सदस्य- धर्मवीर कुमार,नगर कार्यकारिणी सदस्य- मधु रंजन कुमार,नगर कार्यकारिणी सदस्य- गोविंद कुमार।को शामिल किया गया है