विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र स्थित बलान नदी का जलस्तर लगातार बढना जारी है। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है। अतरूआ देवघाट स्थित बलान नदी में आई ऊफान के कारण मंगलवार को अतरुआ पाली मार्ग पानी में समा गया है वहीं उक्त मार्ग को पार कर पानी दक्षिण दिशा अवस्थित अतरुआ वहियार की तरफ जा रहा है। इधर लखनपुर और सतराजेपुर गांव में पानी का फैलाव भी बढ़ गया है।
सतराजेपुर से लखनपुर जाने वाली सड़क पर लगभग तीन फीट पानी खड़ा है और तेजी से दोनों गांव में फ़ैल रहा है। विदित हो कि उक्त दोनों गांव में लखनपुर गांव स्थित मिश्ररपुरा बांध को ओवर फ्लो होने से बाढ़ का पानी फ़ैल रहा है और दोनों गांव में तबाही मचा रहा है। इधर मल्हीपुर अतरूआ गांव के सीमा पर स्थित चमनीयाघरारी बांध भी ओवर फ्लो होने के कारण अतरुआ गांव स्थित काली स्थान के पश्चिम अवस्थित घरों को अपने आगोश में धीरे धीरे समा रहा है। धीरे धीरे स्थिति भयावह होता जा रहा है।
बलान नदी के दक्षिण किनारे स्थित बसही,पिलुआही,पासोपुर गांव स्थित जमीनदारी बांध में भारी दबाव बना हुआ है,कभी भी कुछ हो सकता है, बावजूद प्रशासनिक सहयोग अभी तक शून्य है। बाढ़ पीड़ित भोजन पानी तथा पशु चारे के प्रतीक्षा में नजरें बिछाने हुए है।