बहरागोड़ा : वैष्णव सम्मेलन में सैकड़ो भक्तों पहुंचे, उमड़ी भीड़
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत वैष्णव समाज द्वारा राधा नगर स्थित मैदान में बुधवार को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वनभोज कार्यक्रम में मधुआबेड़ा,गोहालडीहि,चड़कमारा,कुलियंक ,बामडोल,शिकारीशाई,मानखंदा,डिंगाशाई आदि गाँव के सैकड़ो लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।
वैष्णव समाज के मुख्य ने कहा कि वनभोज कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में एकजुटता और आपसी सौहार्द कायम होता है। ठंड के मौसम में घर से बाहर निकलने का मौका मिलता है और लोग एक जगह पर एकजुट होकर आपसी प्रेम और अटूट एकता का परिचय देते हैं। इस अवसर पर कीर्तन मंडाली द्वारा भजन कीर्तन किया गया एवं सैकड़ो भक्त के बीच प्रसाद वितरण किया गया
महिलाएं एवं पुरूष जंगल की वादियों का आनंद लेने के साथ महासम्मेलन का जमकर लुत्फ उठाया। मौके पर गोपाल चन्द्र जाना, सत्यवान नायेक, मधुसूदन पाल, बाबलु धाड़ा,धीरेन मण्डल ,वंशीधर सीट,जगन्नाथ मण्डल, पंचानन मुण्डा, प्रबीर मण्डल आदि पुरुषों के साथ महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई ।