मानगो उलीडीह में धूमधाम से मनाया गया बाहा पर्व
मानगो उलीडीह बिरसा रोड में आदिवासी समाज के द्वारा बाहा पर बड़े धूमधाम से मनाया गया । सप्ताह भर चलने वाले इस पर्व में आदिवासी जनजाति समाज के द्वारा पुआल की कुटिया बनाकर प्राकृतिक के देवताओं का पूजा किया गया । आम ,महुआ पलाश का फूल प्राकृतिक के देवताओं के ऊपर चढ़ाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता विकास सिंह उपस्थित हुए। आदिवासी समाज के द्वारा विकास सिंह को पुष्प हार एवं पारंपारिक परिधान देकर स्वागत किया गया । सैकड़ों की संख्या में आदिवासी महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर पारंपारिक नृत्य किया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने भी आदिवासी समाज के लोगों के साथ पारंपरिक नृत्य किया । विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा की प्राकृतिक के सच्चे रखवाले आदिवासी जनजाति समाज के लोग हैं । सारे लोगों की मानसिकता प्राकृतिक के प्रति आदिवासी जनजाति समाज के ऐसी हो जाएगी तो जल, जंगल और जमीन हमेशा सुरक्षित रहेगा । कार्यक्रम मुख्य रूप से विकास सिंह ,रामेश्वर मुर्मू, कैलाश बिरुवा, सरजू बास्के, दुर्गा चरण बारी, आकाश सांडिल , संजय मुर्मू, मुकेश लोहरा , राजु बाजपेई,मनोज ओझा ,राम सिंह कुशवाहा, शामिल हुए।