कदमा में आदिवासी संथाल जाहेर थान द्वारा”बाहा बोंगा “पर्व का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मण टुडू एवं अन्य अतिथि मौजूद थे,कदमा ग्राम के नायके सुरेंद्र टुडू और माझी बाबा बिंदे सोरेन की अगुवाई में मरांग बुरु जाहेर आयो लिटा, और तुरुया की पूजा अर्चना की गई इस
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप सेअर्जुन सोरेन, भीम मुर्मू, सोनाराम सोरेन, शकीला, सुनील मुर्मू, पंचू हंसदा, आदि शामिल थे