जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट नदी से अज्ञात व्यक्ति का तैरता शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है
सुबह के वक्त स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा क्षेत्र के बड़ौदा घाट नदी में एक शव को तैरता हुआ देखा तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा पुलिस को दी जहां बागबेड़ा पुलिस दलबल के साथ नदी तट पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाला, आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बावजूद शव की पहचान नहीं हो पाई
फिलहाल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है बागबेड़ा पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे सभी नदी तट पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला गया पुलिस ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है उन्होंने बताया अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष है