रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन और रंभा कॉलेज में मनाई गई बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती और उनकी जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन और रंभा कॉलेज में संयुक्त रूप से आज डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथि सीतेन्द्र रंजन सिंह, सभी फैकल्टी और विद्यार्थियों ने उनके प्रति प्रणाम निवेदित किया।प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने उत्तरीय और पौधा भेंट कर सीतेन्द्र रंजन सिंह जी का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जज के तौर पर उपस्थित थे महिला महाविद्यालय, चाईबासा के आर्ट एंड क्राफ्ट विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर सीतेन्द्र रंजन सिंह। क्विज का संचालन किया असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी और डाॅ किशन शर्मा ने।
तत्पश्चात आई क्यू ए सी इंचार्ज डॉक्टर गंगा भोल ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी और कृतित्व से सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया ।
संगीत शिक्षक अजय यादव ने “तुम नवीन जिंदगी के रास्ते गढ़ो” गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन किया असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर किशन शर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन दिया असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमन लता ने।
विद्यार्थियों ने उनके जीवनी से संबंधित घटनाओं और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को पुनः स्मरण किया और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रण किया। इस कार्यक्रम में सभी व्याख्यातागण की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन काॅलेज के एन एस एस विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था।