बाबर खान जी !आग में घी मत डालिए शहर बहुत संवेदनशील है
धीरज कुमार
जमशेदपुर पिछले कई दिनों से कदमा थाना क्षेत्र राजनीति का अड्डा बना हुआ है नेता नेतागिरी से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि मामला संवेदनशील है ज्ञात हो कि शास्त्री नगर की एक युवती प्रेम प्रसंग में घर से भाग गई मामला कदमा थाना पहुंचा और पूछताछ के लिए मोहम्मद आरजू और मोहम्मद औरंगजेब को थाना लाया गया मामले में दोनों की संलिप्तता सामने आ रही है फिर भी वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों को थाना से हिदायत देकर छोड़ा गया मोहम्मद आरजू और मोहम्मद औरंगजेब ने झामुमो नेता बाबर खान से संपर्क किया बाबर खान ने मामले की गहराई में ना जाते हुए मामले को राजनीतिक को देने का प्रयास भी किया एसएसपी कार्यालय के समक्ष नेता जी ने खूब नेतागिरी भी की अब उन्हें कौन समझाए मामला संवेदनशील है मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए कदमा थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं कोई भी जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी जो आरोप बाबर खान के माध्यम से जो और औरंगजेब ने लगाया है वह सिर्फ और सिर्फ दवाब के लिए लगाया गया है बाबर खान साहब ! राजनीति करने के लिए जमशेदपुर में बहुत सारे मुद्दे हैं सकारात्मक राजनीति कीजिए
बाबर खान लव जिहाद को दे रहे बढावा शहर को अशान्त करने का कर रहे कुंठित प्रयास – बलबीर मण्डल
हिंदु जागरण मंच के जिला अध्यक्ष श्री बलबीर मण्डल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झामुमो नेता बाबर खान लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे है ,साथ ही शहर को अशांत करने का कुचक्र चल रहे है इस पर जिला प्रशासन जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करे ,इससे पूर्व भी बाबर खान जैसे लोग लोकतंत्र के महापर्व पर भी आघात किया हुआ है ,और उसके आरोपी है ,ऐसे आदमी भारतीय संविधान और उसके निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर साहब के लिखे कानून से ऊपर उठ तालिबानी सोच को पनपने और उसके निर्माण में लगे हुए है ,ऐसे नेताओं पर कड़े कार्रवाई होने चाहिए ताकि शहर में अमन और शांति कायम रहा सके,ऐसा नही होता है तो हिन्दू जागरण मंच इसका माकूल जबाब देने को तैयार है और बाबर खान जैसे लोगो को अगर शहर में अमन चैन पसन्द नही है या जिन्हें हिंदुस्तान के तौर तरीके पसन्द नही या जिन्हें यहां के कानून व्यवस्था और विश्वास नही है वैसे व्यक्ति तालिबान चले जाएं ..