हमेशा प्रेरणादायक रहेगा बाबा तिलका का संघर्ष – समीर मोहन्ति
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला
चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर और चौठिया गांव में हुल क्रांति के महानायक और शहीद बाबा तिलका माझी की जयंती के अवसर पर बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने उनकी मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया l
इस अवसर पर विधायक ने बाबा तिलका माझी के अद्वितीय साहस, बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा तिलका माझी का संघर्ष आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदान के परिणामस्वरूप आज हम स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं।
विधायक श्री समीर कुमार मोहंती ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि हम सब बाबा तिलका माझी के आदर्शों से प्रेरित होकर समाज की सेवा और देश की उन्नति के लिए काम करें। उन्होंने बाबा तिलका माझी की जयंती को एक अवसर माना, जब हम उनके संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए, उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, हम उनके योगदान को नमन करते हैं और उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं।”
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, साहेबराम मंडी,बलराम महतो,मुखिया शिव चरण हांसदा,गोपन परिहारी, भित्ति सुंदन महतो,पप्पू राउत,मिथुन कर,महेश्वर मल्लिक,जादूपति राणा,राम मुर्मू,लालू हांसदा,देवनाथ हांसदा,और दोनों गांव ग्रामीणों आदि उपस्थित थे।