“बाबा नाम केवलम” डिजिटल कीर्तन से शुरू होगा तीन दिवसीय सेमिनार
जमशेदपुर एवं उसके आसपास के लगभग 4,000 से भी ज्यादा आनंद मार्गी घर बैठे ही वेब टेलीकास्ट के माध्यम से सेमिनार में भाग लेंगे
जमशेदपुर 15 जुलाई 2021
आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय, द्वितीय चरण, प्रथम संभागीय सेमिनार 16 ,17 एवं 18 जुलाई 2021 के अवसर पर आनंद मार्ग के वरिष्ठ आचार्य संपूर्णानंद अवधूत संबोधित करेंगे, कोलकाता रिज न, के जमशेदपुर, धनबाद ,बोकारो , देवघर , साहिबगंज, गोड्डा,पूरा पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश , शिलांग शामिल है इन क्षेत्रों के लगभग 25,000 से भी ज्यादा आनंद मार्गी इस डिजिटल सेमिनार में भाग लेंगे
जमशेदपुर एवं उसके आसपास के लगभग 4,000 से भी ज्यादा आनंद मार्गी घर बैठे ही वेब टेलीकास्ट के माध्यम से सेमिनार में भाग लेंगे
कल 16 जुलाई सेमिनार के प्रथम दिन का विषय:
*प्रमा (भारसाम्य, गति साम्य, शक्ति साम्य या संतुलन)*
पूरे आध्यात्मिक वातावरण में सेमिनार की शुरुआत होगी सुबह 5 बजे पांचजन्य से सेमिनार का रूटिंग चालू होगा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सेमिनार का प्रथम भाग क्लास होगा एवं शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक दूसरा क्लास होगा ,इस सेमिनार में अध्यात्मिक प्रवचन के अलावा, प्रति दिन योगासन, प्राणायाम तांडव ,कौशिकी, मौन व्रत, रात को कथा कीर्तन, जितने भी तरह के सेमिनार के गाइडलाइन है उनका पालन वेब टेलीकास्ट के माध्यम से होगा