जमशेदपुर में फाइलेरिया मुक्त शहर के लिए जागरूकता रैली, 10 से 25 फरवरी तक चलेगा दवा पिलाने का अभियान
जमशेदपुर को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक पूरे शहर में फाइलेरिया रोधी दवा पिलाई जाएगी।
इसे लेकर आज शहर में एनसीसी (NCC) कैडेट्स द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को फाइलेरिया के खतरे और इसके रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया।
फाइलेरिया एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है। यह बीमारी लिम्फेटिक सिस्टम (लसीका तंत्र) को प्रभावित करती है, जिससे शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है। लंबे समय तक इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को हाथीपांव जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए समय पर दवा लेना और बचाव के उपाय अपनाना बेहद जरूरी है।