आज दिनांक 30/10/2021 को उपायुक्त महोदय, उव विकास आयुक्त महोदय एबं कार्यपालक अभियंता के पत्र संख्या 99 दिनांक 27/10/2021 के आदेश के आलोक में कुंडहित प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में जल सहियाओं, स्वच्छताग्राही एबं प्रखंड समन्वयक के द्वारा ” विश्व हाथ धुलाई सप्ताह” दिनांक 28/10/21 से 03/11/21 के तहत छात्रों एबं छात्राओं को हाथ धुलाई अभ्यास कराके उनके बीच हाथ धुलाई अभ्यास एबं स्वच्छता का महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें विद्यालय स्तरीय खाजूरी से रत्न रानी सिंह, दीपू मंडल, आशीष गोप,
रासुनपुर से लक्ष्मिश्री घोड़ई, सम्पा घोष
गड़जोड़ी से शिखा चौधुरी
हल्दीडीह से पुनम भंडारी
बाबूपुर से झरना गोराई
सिमुलकोन्दा से पुतुल घोष
रनचापर से हरिदासी सोरेन
भालको से ममता मंडल
बागडेहरी से बुलटी चौधुरी, कार्यक्रम को सफल करने हेतु समन्वय किया मो0 रफीक हुसैन प्रखंड समन्वयक SBM कुंडहित