सबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से पोटका प्रखंड के अंतर्गत ग्रामीण छेत्रो में महिलाओं में जागरूकता अभियान चलाया गिया क्षेत्र में मास्क, सैनिटरी पैड एवं सैनिटाइजर ,जरूरतमंदों के बीच दिया गया तथा गर्भवती महिला को दूध,हॉर्लिक्स ,बिस्कुट प्रदान किया गया ….जिसमें साबूज बांग्ला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास एवं उनके साथ भास्कर दास अनूप भट्टाचार्य शुक्ला बनर्जी शुक्ला मुखर्जी एवं कृष्ण गोपाल उनकी पूरी टीम यह काम जरूरतमंदों के बीच किया यह प्रयास लगातार जारी है और हर संभव साबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से रहेगा कि यह कार्य करते रहें