सम्मानित किए गए गोल्ड मेडल विजेता विद्यार्थी
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची : नीरजा सहाय डी ए वी पब्लिक स्कूल गौशाला में प्रार्थना सभा प्रांगण में नेशनल साईंस ओलिम्पियड के विजेता विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।बच्चों ने एन एस ओ,आई ई ओ,आई एम ओ के द्वितीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साईंस ओलिम्पियड फाउंडेशन की ओर से कुल 39 बच्चों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र,गोल्ड मेडल एवं कुछ बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गयी ।
इनमें अदिति सिंह, शिवम तिग्गा, आयुष नारायण देव, ओम शिवम, समीक्षा राज, आरुषि, आदर्श पटेल, अदिति सिंह, अमर भोई सरीखे बच्चे शामिल हैं। छात्र- छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्या श्रीमती किरण यादव ने सभी सफल विद्यार्थियों एवं संयोजक तनुश्री चक्रवर्ती को शुभकामनाएँ अग्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।