संतोष वर्मा चाईबासा। जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती ने शनिवार को जगन्नाथपुर प्रखण्ड में आर्पूति विभाग द्वारा संचालित पीडीएस गोदाम व राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लालमुनी पुरती सबसे पहले मोंगरा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकान पहुंचे। यहां उन्होने गांव के कई कार्डधारियों से राशन किरासन विपरण व इसकी गुणवर्त्ता को लेकर जानकारी ली। उसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष प्रखण्ड कार्यालय स्थित आर्पूति गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रक से अनलोड हो रहे चावल की गुणवत्ता को भी देखा। वही गोदाम के एजीएम से गोदाम का संचालन संबंधित जानकारी ली। जिला परिषद अध्यक्ष ने एजीएम से…
Author: Nijam Khan
मोहन मंडल कुंडहित/जामताड़ा।शानिवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पारा शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।पारा शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा आस्वाशन दिया गया था कि तीन महीने के भीतर पारा शिक्षकों को स्थाईकरन किया जाएगा।लेकिन छः महीने बीत जाने के बावजूद सरकार कोई पहल नहीं किया है।पारा शिक्षकों ने यह भी बताया कि कोई पारा शिक्षकों के मानदेय सरकार रोक के रखे है।पारा शिक्षकों ने यह भी बताया कि सराकर के करनी और कथनी में अंतर है।सरकार ने नियुक्तिकरन का बात भी कही थी लेकिन सरकार अभी तक इन पहलुओं पर कोई सकारात्मक पहल…
शमशेर अहमद हिरणपुर/पाकुड़ :पाकुड़ जिले के हिरणपुर में एकिकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बलॉक के अंदर धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री को गुहार लगाते हुए कहा कि हमलोग पूरे ईमानदारी पूर्व पढ़ा कर राज्य में शिक्षा का अलख जगा रहे है परंतु विगत कुछ दिनों से विभाग द्वारा कई ऐसे पत्र निर्गत किये गए है जिससे पारा शिक्षकों में मानसिक रूप से शोषित और प्रताड़ित हो रहे है, जैसे कि अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाया न जाय, एवं उनको भी बकाया मानदेय दिया जाय, तथा मानदेय स्थगित न किया जाय। पारा शिक्षकों का स्थायीकरण नियमावली बनाकर…
उत्तम कुमार मुनि नाला(जामताड़ा):पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नाला बीआरसी के समक्ष एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा- शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष शांतिमय मन्ना ने की | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 90 दिनों के अंदर पारा शिक्षकों का स्थाईकरण किया जाएगा परंतु 180 दिन बीत जाने के बावजुद सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं की | उन्होंने यह भी कहा कि कई शिक्षकों का मानदेय भी सरकार ने रोक रखी है जबकी सरकार के…
उत्तम कुमार मुनि नाला(जामताड़ा): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला अनुमंडल पुलिस काेर्यालय कक्ष में डीएसपी मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में मासीक अपराध गोष्ठी (क्राईम मिटींग) हुई |लंबीत कांडों की समिक्षा के क्रम में डीएसपी श्री झा ने अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए | लंबीत कांडों की समिक्षा क्र में उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं वाहन चोरी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण हेत जगह बदल – बदल कर सघन वाहन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया | इस दौरान उन्होंने कहा कि कुर्की जप्ती के अलावे लंबीत कांडों के अपराधियों को त्वरित गिरफ्तार कर…
उत्तम कुमार मुनि नाला(जामताड़ा):प्रखंड क्षेत्र में विपदतारिणी का पर्व धुम- धाम व श्रद्धापूर्वक मनाई गई |इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुहागिन महिलाओं के द्वारा माँ विपततारिणी का पर्व मनाया गया | इस अवसर पर महिलाएँ अपने पति की दीर्घायु व संतान की मंगल कामना व सभी प्रकार की विपदाओं से रक्षा के लिए माता विपतारिणी से याचना की | इस अवसर पर नाला बारहफुट काली मंदिर ,चकनयापाड़ा हनुमान मंदिर ,पतुलिया हनुमान मंदिर ,नाला गोपापुर के गोपाल मंदिर ,कुमीरदहा मंदिर ,चालेपाड़ा काली मंदिर सहित सभी पूजा स्थलों में परम्परागत पुरोहितों के सानिध्य में माँ विपततारिणी की वर्त कथा…
इकबाल हुसैन महेशपुर/पाकुड़:जिले के महेशपुर प्रखण्ड में शनिवार को पंचायत जयपुर के मुखिया सनातन हांसदा ने भुईधारा गाँव मे 11 बजे करीब ग्राम सभा कर, मुखिया और जल सहिया के द्वारा जल संचयन के लिए बैठक किया गया ।जिसमें पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल शक्ति का अभियान चलाकर मुखिया ने बारी-बारी से ग्रामीणों को पानी बचाने को लेकर बात कही। साथ ही साथ बरसात के जल को भी किस तरह संचयन करे जो हमे जल संकट से हो रही समस्याओं से निपटा जा सके इसको लेकर कुछ खाश बिंदुओं पर एक्शन प्लान भी तैयार किया गया।मौके पर…
चाईबासा से बड़ी खबर संतोष वर्मा चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के केंजरा गांव में बिते सोमबार को डायन के आरोप में सुना दोराईबुरू नामक युवक की हत्या कर शव को कुंऐं में फेक देने का मामला प्रकाश में आया था. वहीं इस हत्या काण्ड का गुत्थी जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने टोंटो पुलिस के सहयोग से महज 90 घंटे में सुलझा कर एक हत्यारा को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की.वहीं इस मामले को लेकर शुक्रवार को एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने मामले का उदभेदन करते हुए बताया की सोना दोराईबुरू की अपहरण एक जुलाई को करने…
चार माह बाद चोरी गया मोबाईल हुआ बरामद, एक गिरफ्तार दो फरार संतोष वर्मा चाईबासा। जिले के मुप्फसिल थाना क्षेत्र के गांव बासा टोंटो से 14 अप्रैल के रात्री में रेणु कुमारी पती राजिव कुमार सिन्हा के किराये के मकान पर रही थी कि अज्ञात चोरों द्वारा घर के खिड़की से दो जीओ कंपनी का मोबाईल और एक सेमसंग ग्लेक्सी टैब तथा नगद पांच हजार रूपये को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी.इस सबंध में अज्ञात अपराधकर्मियों के बिरूद्व मुप्फसिल थाना में काण्ड संख्या 50/19 अंकित कर अज्ञात चोरों के बिरुद्व मामला दर्ज की गई थी.इसके बाद…
संतोष वर्मा चाईबासा।सोनुआ थाना अंतर्गत महिषाबेड़ा स्थित लक्षमण महतो के किराये के घर में रह रही सुनीता गुरिया जो जराईकेला थाना क्षेत्र की रहने वाली थी,उसकी निर्मम हत्या उसका प्रेमी ने ही 29 जुन को धारधार हत्यार से कर दिया गया था. उसके बाद हत्यारा प्रेमी पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था.जबकी मृतका कि सहेली को भी जान से मारने की नियत से घायल कर दिया गया था. इस सबंध में सोनुवा थाना में अभियुक्त के बिरूद्व 29 जून को काण्ड संख्या 34/19 धारा 324/326/307/302 भादवी के तहत मामला दर्ज कर काण्ड का अनुसंधान शुरू कर दी गई…