कुंडहित/जामताड़ा शिर्षक-गिरफ़्तारी के भय से रह रहा था भेष बदलकर कुंडहित पुलिस ने दबोचा। रिपोर्ट-मोहन मंडल कुंडहित थाना क्षेत्र के फरारी अभियुक्त मित्रा किस्कु को मुर्गापाथर गांव से कुंडहित पुलिस ने पकड़कर सोमबार को सुबह जामताड़ा जेल भेज दिया गया।कुंडहित थाना प्रभारी महेन्द्र प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अभियुक्त मित्रा किस्कु कुंडहित थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले है। आरोपी मित्रा किस्कु पर गांव के पड़ोसी से मारपीट करने का आरोप है।मित्रा किस्कु गिरफ्तारी से बचने के लिए भेष बदलकर मुर्गापथर गांव में रह रहा था।
Author: Nijam Khan
पशु तस्करी के आरोप में मवेशी सहित चार व्यक्ति गिरफ्तार | उत्तम मुनि | संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— बीते रात को गश्ति के दौरान नाला पुलिस ने नाला आमबगान के समीप, नाला– आसनसोल मुख्य मार्ग से गुजर रही मवेशी लदा ट्रक को धर दबोचा | बताया जाता है कि 407 ट्रक बीआर01जीएच6074 की गाड़ी में कुल 6 भैंस तथा 4 भैंस का बच्चा को बिहार के समस्तिपूर से पश्चिम बंगाल के वर्धमान ले जाया जा रहा था |पुलिस ने गश्ति के क्रम में उक्त मवेशी लदा ट्रक को जप्त किया |विदित हो कि पुलिस ने मवेशी के साथ कारोबारी मुकेश राय,संतोष कुमार दोनों…
विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई ने निकाला गांव-गांव रैली बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा कुंडहित प्रखंड के सुद्राक्षीपुर,बागडेहरी,मुड़ाबेड़िया,बिक्रमपुर सहित विभिन्न पंचायतों में रैली निकाली गयी।रैली का नेतृत्व जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़ीया ने किया।मौके पर पहाड़ीया ने कहा कि यह चरणबद्ध आंदोलन है।आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सरकार जामताड़ा जिला को अविलंब सुखाड़ घोषीत करे,फसल बीमा का लाभ अविलंब किसानों को भुगतान करे,कृषि ऋण माफ करे,पीएम आवास में लाभूकों को 3 लाख रूपया दे,सीएम आशीर्वाद योजना में नियमावली बनाकर किसानों को सरकार 5 साल की गारंटी दे,24 घंटा लोगों बिजली सुविधा दे।कहा कि यह आंदोलन अबतक कुंडहित प्रखंड के…
ग्राम प्रधानों के साथ बीडीओ ने किया बैठक बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने बैठक किया।मौके पर श्री मिंज ने ग्राम प्रधानों से पिछड़ी जाती के लोगों की गणना करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने कहा यह गणना राज्य स्तर पर चलाई जा रही है।जल्द ही गणना कर सूची जमा करने का निर्देश दिया गया।मौके पर सीआई गिरीश रविदास,ग्राम प्रधान दुलाल चंद्र माजी आदि मौजूद थे।
साईबर डीएसपी सुमित ने बागडेहरी का किया भ्रमण बागडेहरी/जामताड़ा: रविवार को साईबर डीएसपी सुमीत कुमार ने बागडेहरी थाना क्षेत्र का भ्रमण किया।साथ ही मुड़ाबेड़िया में साईबर केस का सुपरविजन किया।बता दे साथ में बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा भी मौजूद थे।डीएसपी कुमार ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में किसी प्रकार की अपराध नही पनपने देने की निर्देश दिया।साथ ही साईबर अपराध पर विशेष ध्यान देने की सलाह दिया।
एेतिहासिक होगी झामुमो का बदलाव रैली– विधायक | उत्तम मुनि | संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— यह बातें नाला विधायक रविन्द्र नाथ महतो ने नाला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड अन्तर्गत बनुडीह के झिनाकी मध्य विद्यालय में आयोजित झामुमो की बैठक में कही | विदित हो कि बैठक की अध्यक्षता लखिराम टुडु ने की | बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक रविन्द्र नाथ महतो मौजुद थे | बैठक में आगामी 29/08/2019 को जामताङा जिला स्तरीय बदलाव रैली को सफल बनाने के लिए आवश्यक विचार विमर्श एवं रणनिति बनाई गई | इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री महतो ने कहा कि 29 को…
डॉ० विश्वेश्वर खाँ वेलफेयर सोसाईटी ने किया गरीब व मेधावी छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन | उत्तम कुमार मुनि | संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला पीडब्लुडी परिसर में रविवार को डॉ० विशेश्वर खाँ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मेधावी एवं गरीब छात्रों के सहायतार्थ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |इस अवसर पर कई गरीब छात्रों को ईलाज के लिए सहयोग राशी भी प्रदान की गई वहीं प्रतिभावान छात्रों को प्रमाण- पत्र तथा पाठ्य सामग्री देकर सम्मानीत किया गया |कार्यक्रम में नाला ,कुंडहित, नारायणपुर एवं जामताड़ा के छात्र छात्राओं को आर्थिक मदद कर सम्मानित किया…
बागडेहरी/जामताड़ा। जैक्सन कंपनी द्वारा कुंडहित सबस्टेसन में स्विच लगने के कारण कुंडहित व फतेहपुर में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की बात कनीय अभियंता राकेश कुमार द्वारा बताया गया था।पर कुंडहित सबस्टेशन में जैक्सन कंपनी द्वारा स्विच लगाने का सभी सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाया।जिस कारण स्विच नहीं लगा पाया है।उक्त बाते जेई राकेश कुमार बताते हुये कहा कि सबस्टेसन में स्विच आ गया है।
भास्कर झा ने बागडेहरी थाना के बने नये थाना प्रभारी,दिया योगदान निजाम खान बागडेहरी/जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अंशूमन कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना के थाना प्रभारी का स्थानंतरण हुआ है।इसी के तहत बागडेहरी थाना प्रभारी पुअनि रामसरीख तिवारी का करमाटांड़ थाना में,करमाटांड़ थाना प्रभारी पुअनि भास्कर झा का बागडेहरी थाना में,नारायणपुर थाना प्रभारी पुअनि सुरेंद्र प्रसाद सिंह का बिन्दापाथर थाना में,बिन्दापाथर थाना प्रभारी पुअनि जगन्नाथ धान का पुलिस केंद्र जामताड़ा में स्थानंतरण हुआ।वही जामताड़ा थाना के पुअनि अजित कुमार नारायणपुर थाना के थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किये गये।बता दे रविवार को पुअनि भास्कर झा बागडेहरी के…
छापामारी के दौरान अवैध कोयला लदा भैंसा गाड़ी के साथ एक गिरफ्तार | उत्तम कुमार मुनि | संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— गुप्त सुचना के आधार पर बीते रात को नाला पुलिस ने कास्ता के बंद पड़े ईसीएल के कोयला खदानों से अवैध कोयला लदा तीन भैंसा गाड़ी ,दो भैंसा ,तीन मोटरसाईकिल एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है | छापामारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा के नेतृत्व में की गई | इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद तथा थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि कास्ता में रात के अंधेरे में बंद पड़े ईसीएल खदान एवं वन क्षेत्र में अवैध…