बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय (बिहार )अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चेरिया बरियारपुर प्रखंड इकाई के द्वारा सकरबसा गांव में प्रखंड अध्यक्ष राजेश सहनी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत करते हुए 450 छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया गया। इस मौके पर अभाविप बेगूसराय समस्तीपुर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि संगठनात्मक महापर्व सदस्यता का विधिवत शुभारंभ सुदूर गांव शकरबाशा कुंभी इत्यादि जगहों पर आज सदस्यता हो रहा है जो कि 15 सितंबर तक निरंतर जिले के विभिन्न प्रखंड के अंतर्गत प्लस टू विद्यालय महाविद्यालय व पीजी विभाग सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा,…
Author: Begusarai Samvad
बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट पटना( बिहार ) 6 सितंबर सोमवार को अपराह्नण 2 बजे लोजपा( पारस गुट) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा देवी मनोनीत होने के उपरांत नई दिल्ली से इंडिको एयर लाइंस के सेवा विमान से पटना पहुँचेंगे। पटना एयर पोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा ।पटना एयर पोर्ट से वीणा देवी प्रदेश कार्यालय जाएगी एवं प्रेस को सम्बोधित करेगी।इस कि जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी है ।
विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर ,बेगूसराय।प्रखण्ड क्षेत्र के अतरुआ गांव स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में जन्मोउत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर सीता राम नाम अष्टयाम का भी आयोजन किया गया । इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । इस की जानकारी रोबिन कुमार ने दी है । इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण सहित योगेंद्र साह,जगदीश साह, सुरेंद्र साह, बोधु साह, अर्जुन साह, राम स्वार्थ साह आदि उपस्थित थे ।
आशीष कुमार की रिपोर्ट मंसूरचक/बेगूसराय। मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के चर्चित उच्च विद्यालय एन. एन. सिन्हा हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र रहे अमित कुमार का चयन राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए हुआ है। पूरे बिहार से दस शिक्षक एवम दस शिक्षिकाओं का चयन राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए किया गया है, जिसमें से अमित कुमार भी एक हैं।इस सम्मान से पुनः मंसूरचक हाई स्कूल के गौरव में वृद्धि हुई है।अमित कुमार 1993 बैच के मंसूरचक हाई स्कूल के टॉपर्स में से एक रहे हैं।चार वर्षों तक आठवीं से लेकर दसवीं तक इन्होंने मंसूरचक हाई स्कूल में पढ़ाई की और वर्तमान में…
विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर(बेगूसराय)- थाना क्षेत्र के बगरस गांव स्थित पीपरा समसा पथ पर शुक्रवार को देर शाम पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक राहगीर से स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल छिनने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के मधेपुरा निवासी मनीष कुमार सिंह के पुत्र ऋषव कुमार में थाने में आवेदन देकर बताया है कि मैं शुक्रवार को देर शाम में हीरो स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल BR09AK 3152 से फर्टिलाइजर से काम करके वापस घर जा रहा था, जाने के क्रम में बगरस भाभड़ा के आगे बालू गिट्टी दुकान के सामने पीछे…
मंसूरचक/बेगूसराय : आशीष कुमार की रिपोर्ट प्रखंड के हवासपुर गांव में स्थानीय किसान रामप्रवेश महतों द्वारा की जा रही क्रास एप्पल बेर की खेती को मुंगेर से आये 30 सदस्यीय किसानों के दल ने शनिवार को देखा व समझा। ये लोग नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चर एंड एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिये पहुंचे थे।बेर उत्पादक रामप्रवेश ने उपस्थित किसानों को बताया कि एप्पल क्रास बेर के एक पौधे की कीमत करीब पचास रूपये के लगभग आता है और एक बीघे में दो सौ पौधे लगाया जा सकता है। बताया कि पहले साल एक बीघे की…