राशंकर कुमार की रिपोर्ट सीतामढ़ी : नगर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन पर हुये मुकदमों में नामित लोगों को तत्काल गिरफ्तार गिरफ्तारी पर रोक के लिये आरक्षी अधीक्षक से सकारात्मक वार्तालाप हुई है।हमने आरक्षी अधीक्षक को बताया,किसी भी गलतफहमी में निर्दोष लोग नही फ़साय जायें, ये भी कानून के राज की जबाबदारी है।हमने आग्रह किया मुकदमों के सूक्ष्म जांच के उपरांत ही कोई एक्शन लिए जाए। हमने कहा की सीतामढ़ी के हिंदु हमेशा से सरकार और प्रशाशन के निर्देशों का शांतिप्रिय तरीकों से पालन करने वाली रही है। बीते वर्षों का भी इतिहास है,सभी नामित लोगों को न्यायालय ने निर्दोष…
Author: Begusarai Samvad
रामशंकर कुमार की रिपोर्ट सीतामढ़ी : जिले में एचआईवी मरीजों की पहचान के लिए जनवरी तक वृहत स्तर पर कैंप लगाया जाएगा। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कुल 133 कैंप के माध्यम से एचआईवी संक्रमितों की खोज की जाएगी। उसमें स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले बच्चे, यौन रोगी, टीबी मरीज, कालाजार मरीज, एवं उच्च जोखिम वाले समूहों को परामर्श एवं एचआईवी टेस्ट किया जाएगा। जांच एवं परामर्श के बाद स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने एवं जीवनपर्यंत मुफ्त एआरटी दवा के लिए एआरटी सेंटर पर रेफर किया जाएगा। संक्रमित माता एवं पिता की होगी पहचान डॉ मनोज कुमार ने…
राम शंकर कुमार की रिपोर्ट सीतामढ़ी : पंचायत आम निर्वाचन के चौथे चरण के तहत कल 20 अक्टूबर बुधवार को डुमरा में सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान होगा। डीएम-एसपी ने डुमरा के एमपी हाइ स्कूल पहुँचकर पीसीसीपी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो, आदि को संयुक्त रूप से संबोधित कर भयरहित,निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई करे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी संबधित अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल…
विजय भारती की रिपोर्ट भगवानपुर,(बेगूसराय) आए दिन समाज के जरूरतमंदों की मदद में लगातार निःस्वार्थ भाव से काम कर रही सामाजिक संस्था सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन ने संस्था के चंदौर स्थित प्रधान कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया जिसमें तक़रीबन 220 लोगों ने अपना आँख जाँच कराया | इस शिविर में संस्था ने बरौनी के चर्चित नेत्र रोग बिशेषज्ञ को आमंत्रित किया । डॉक्टर की पाँच सदस्यीय टीम ने नेत्र जाँच के साथ मेडिसिन भी निःशुल्क उपलब्ध कराया । इस सम्बन्ध में सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज भट्ट और सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की हमारी संस्था हर दिन समाज…
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट पटना (बिहार) नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के काले कारनामों से बिहार और बिहारी एक गाली बन गया है. इनके करतूतों से बिहार के उद्योग-धंधे चौपट होते चले गए और बिहारियों को काम करने के लिए पलायन करना पड़ा. इसके कारण गाली – गोली खाने पर विवश होना पड़ रहा है” यह बात प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी तारापुर उपचुनाव विधानसभा में प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार बशिष्ठ नारायण के समर्थन में आयोजित जन चौपाल में कही. उन्होंने आगे कहा कि ‘जिन राजनीतिक पार्टियों के कारण बिहार में बेरोजगारी की समस्या पैदा…
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट तेघरा (बेगूसराय)। हजरत मोहम्मद साहब ने इंसानी समाज को शांति एवं भाईचारा का पैगाम के लिए दुनिया की इंसानी बिरादरी उनके प्रति एहसानमंद हैं। उक्त बातें समय की पुकार के अध्यक्ष मासूम खान ने पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमें पैदाइश के मौके पर आयोजित जुलूस मैं शिरकत कर रहे अनुआई के बीच कहीं। 19 अक्टूबर 2021 को 12वी रावीआव्वल के मौके पर प्रातः 9 बजे मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत ग्राम देवना से एक जुलूस निकाला गया जो ग्राम जैमरा से होते हुए NH 31 देवना चौक होते हुए मजार शरीफ बरौनी उद्योगिक क्षेत्र देवना…
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय (बिहार )लोजद पार्टी के मुंगेर प्रमण्डल अध्यक्ष निर्माण प्रसाद यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है कि कृषि पदाधिकारी भगवानपुर एवं जिला कृषि पदाधिकारी के उदासीनता के कारण भगवानपुर प्रखण्ड के किसानों को बाढ़ राहत फ़सल क्षति पूर्ति अनुदान से वंचित रखा गया है।जबकि भगवानपुर प्रखण्ड के सभी बहियार (चौर)बाढ़ से प्रभावित होकर जल मगन हैं ।इसके बावजूद भी किसानों की समस्या की अनदेखी की गई है जो दुर्भाग्य पूर्ण है ।निर्माण यादव ने बेगूसराय डीएम , मुंगेर प्रमण्डल आयुक्त ,एवं कृषि मंत्री से भगवानपुर प्रखण्ड के किसानों को बाढ़…
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय (बिहार) आरटीआई कार्यकर्ता मो .असरफ ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी भगवानपुर को सूचना अधिकार से सूचना मांगा है कि पंचायत चुनाव वर्ष 2021 में किनके यहाँ से टेन्ट का समान लिया गया ,समियाना,कुर्शी ,टेबुल,पंखा, साइडर, ये सभी समान उपयोग में कितने पीस प्रत्येक दिन उपयोग किया गया प्रत्येक समान का अलग अलग रेट एवं टेन्ट मालिक सहित भाउचर स्व.अभिप्रमाणित छाया प्रति का कॉपी उपलब्ध करवाए ।साथ ही भगवानपुर प्रखण्ड में पंचायत चुनाव वर्ष 2021 में कुल कितना राशि खर्च किया गया है उसका स्व. अभिप्रमाणित छाया प्रति दिया जाय।
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी) । लौकहा-झंझारपुर रेल परिचालन ठप होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश और मायूसी है । पूर्व मध्य रेलवे का यह रेल रूट 1976 में चालू किया गया था । इससे लोगों को आवागमन की सुविधा और रोजगार भी मिलता था । पढ़ाई, इलाज और व्यापार के लिए बहुत लोग बड़े शहर जाने के लिए रेलवे को अन्य परिवहन सुविधा से सस्ता, । लेकिन 2017 में अमान-परिवर्तन के लिए इस रेल रूट को बंद कर दिया गया था । तब से इसके फिर से चालू होने का इन्तजार है । नवटोली के प्रो सूर्य…
प्रभात कुमार की रिपोर्ट बछवाड़ा (बेगूसराय )प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पैंगबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया।वही कादराबाद पंचायत में इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाए। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ये त्योहार तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम के तीसरे महीने यानि मिलाद उन-नबी की शुरुआत हो चुकी है. मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोग उनकी याद में जुलूस निकाले।मौके पर जिलापरिषद दुलारचंद सहनी,कलाम,जमशेद आलम,रेयाज,वशी आलम,कलीम,हसरत अंसारी,श्याम पासवान, अजीत चौधरी, रामप्रीत पासवान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।