Author: Begusarai Samvad

तेघड़ा,बलिया,बखरी में डिग्री कॉलेज को हरी झंडी मिलना संगठन की जीत : अमीन हमजा बिहार उप ब्युरो चन्दम शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय : छात्र संगठन एआईएसएफ के जिला परिषद का बैठक पटेल चौक स्थित कार्यानन्द भवन में संपन्न हुआ।इस बैठक में पूर्व कार्यों की समीक्षा कर आगामी आंदोलनों के लिए रणनीति बनाई गई।संगठन के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक की शुरूआत में दिवंगत पत्रकार कमाल खान,एपीएसएम काॅलेज के कर्मी चंचल कुमार समेत अन्य दिवंगत लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।इस बैठक में जिले में संगठन के लिए अच्छा काम…

Read More

तेघड़ा : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कद्धावर नेता और हाईकोर्ट के अधिवक्ता व पुर्व संरपंच कामरेड रामनरेश राय जी 88 वीं जंयती मनाया गया जिसमे कामरेड लालबाबु ठाकुर ने झंडा फहराया और सभा कि अध्यक्षता राम शंकर ठाकुर के द्वारा किया गया।। एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य अतुल राय अंजान ने कहा गांव के अंदर सभी गरीब मजदुर ,किसानो शोषित के लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं गांव मे सम्यवाद और समाजिक समरसता स्थापित करने में अहम योगदान था । अभी के समय जाति वाद और मजहब के नाम पर लोगो को भटकाया जाता है ऐसे लोगो को उखाड़…

Read More

चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर ,बेगूसराय : बढ़ते शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए भगवानपुर सीओ वीणा भारती द्वारा मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र के शेरपुर ,जगदीशपुर ,मेहदौली, भगवानपुर चौक पर अलाव का व्यवस्था किया गया । सीओ वीणा भारती ने बताया कि जो भी बन पा रहा लगातार अलाव की व्यवस्था प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न चौक एवं गांव में किया जा रहा है ताकि इस कराके की ठंड में लोगों को इस अलाव से राहत मिल सके ।

Read More

गणेश प्रसाद की रीपोर्ट भगवानपुर(बेगूसराय)-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर चौक पर बीडीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन के साथ साथ सभी छोटी बड़ी गाड़ी को रोक कर मास्क चेकिंग किया गया। जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाए हुए पाए गए, उन्हें एक मास्क देकर पचास रुपये जुर्माना के रूप में चालान भी काटा गया। साथ ही बनवारीपुर बाजार स्थित कई दुकानों में भी बिना मास्क के ग्राहक व दुकानदारों का चालान काटते हुए, एक एक मास्क देकर मास्क पहनने के लिए लोगों…

Read More

मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह, थाना क्षेत्र की एक महिला ने मंसूरचक थाने में आवेदन देकर अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का मामला दर्ज करवायी है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 12 जनवरी की सुबह 9:00 बजे मेरी नाबालिग पुत्री घर से सामान लाने फाटक चौक स्थित दुकान गयी थी जहां से काफी देर तक वापस नहीं आने पर हम लोग खोजबीन करने लगे खोजबीन के क्रम में पता लगा कि थाना क्षेत्र के बीरगंज गांव निवासी राम दयाल महतो के पुत्र रंजन कुमार आदि मिलकर मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर भगा ले गये है। मैं…

Read More

मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल की मंसूरचक इकाई कि बैठक मंगलवार को समसा चौक स्थित ललित कुमार राय के हांल मे आयोजित हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार रजक पर पार्टी के राज्य और केंद्रीय कार्यक्रमों की अवेहलना किये जाने से मंसूरचक में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुये कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद पर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार पासवान को चुना । बैठक में रविनंदन सिंह,नसीम अख्तर, सोनी देवी, राकेश यादव, रूपेश कुमार यादव, मुखिया अरमान कुरैशी, शिवकुमार यादव, राजेश पंडित, कमलेश्वरी राय,छात्र नेता मो अरश आदि उपस्थित थे बैठक…

Read More

मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह, थाना क्षेत्र की एक महिला ने मंसूरचक थाने में आवेदन देकर अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का मामला दर्ज करवायी है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 12 जनवरी की सुबह 9:00 बजे मेरी नाबालिग पुत्री घर से सामान लाने फाटक चौक स्थित दुकान गयी थी जहां से काफी देर तक वापस नहीं आने पर हम लोग खोजबीन करने लगे खोजबीन के क्रम में पता लगा कि थाना क्षेत्र के बीरगंज गांव निवासी राम दयाल महतो के पुत्र रंजन कुमार आदि मिलकर मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर भगा ले गये है। मैं…

Read More

स्टेट उप ब्युरो: चन्दन शर्मा भगवानपुर ,बेगूसराय: भगवानपुर प्रखण्ड मुख्यालय के सामने नवनिर्मित कम्पलैक्स के आगे कम्पलैक्स सहित पीडब्ल्यूडी पथ के जमीन में पंचायत समिति अंश से मिट्टी भराई व फेबर ब्लॉक लगाया गया था उसी कार्य में पीडब्ल्यूडी पथ के सड़क की जमीन में कार्य करवाकर राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत एसडीओ तेघड़ा से आरटीआइ कार्यकर्ता मो.असरफ ने किया था जिस आवेदन के आलोक में एसडीओ तेघरा ने बीडीओ भगवानपुर को अपने कार्यालय के पत्रांक 049 दिनांक 13 जनवरी 2022 के माध्यम से पत्र भेज कर आवेदन में वर्णित तथ्यों की जांच कर जचोपरांत विधि सम्मत करवाई…

Read More

मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह, थाना क्षेत्र के गुरदासपुर चौक के निकट सोमवार की रात गस्ती के क्रम में पुलिस गाड़ी को देखते ही एक युवक भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिस बल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गोविंदपुर गांव निवासी प्रकाशी सदा के पुत्र शंभू सदा के रूप में किया गया। उक्त युवक से बरामद डब्बे की जांच पड़ताल के जाने पर उसमें ढाई लीटर देशी महुआ शराब पाया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने उक्त युवक पर बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया।

Read More

बेगूसराय/रविशंकर सिंह, प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्लत होने से किसान परेशान हैं।इस समय यूरिया के लिये क्षेत्र में  हाहाकार मचा है।किसान आधार कार्ड और पैसे लेकर दुकान, दुकान भटकने को मजबूर हैं। लेकिन, खाद विक्रेताओं को किसानों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है।किसान अंकित कुमार, कमला कांत ईश्वर  आदि ने बताया कि यूरिया खाद के लिये चार दिनों से दर- दर भटक रहे हैं।लेकिन,  खाद विक्रेता खाद न होने की बात कहकर लौटा देते हैं जबकि कालाबाजारी की यूरिया ऊंची दरों पर रात के अंधेरे में अपने चहेते किसानों को मुहैया कराया जा रहा है। इसको  लेकर किसानों…

Read More