सरस्वती पूजा मे मेला और डीजे पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध गणेश प्रसाद की रिपोर्ट भगवानपुर(बेगूसराय)- प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण और भाईचारे के बीच मनाने की अपील लोगों से किया. वहीं सीओ वीणा भारती ने बैठक में आए सभी पूजा समितियों को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के तहत गृह विभाग के द्वारा जारी छह फरवरी तक के गाइडलाइंस के बाबत जानकारी देते हुए ब्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के…
Author: Begusarai Samvad
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय रामजानकी विवाह भवन में निकाय कोटे के राजद समर्थित एमएलसी उम्मीदवार मो मेराज आलम के समर्थकों द्वारा गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों का प्रखंड स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच तथा राजद कार्यकर्ता शामिल हुए। कारमेघ मध्य मुखिया सह प्रखंड मुखिया महासंघ अध्यक्ष कपिलेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन वीरपुर के मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम का आरंभ वर्तमान प्रखंड प्रमुख एवं आगामी निकाय के विधान परिषद चुनाव में जिला क्षेत्र से राजद समर्थित उम्मीदवार मो मेराज…
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट वीरपुर बेगूसराय वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 7,6,5,3 में वृहस्पतिवार को वार्ड सभा आयोजित की गई। वार्ड सभा में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया। वार्ड संख्या 7 में सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य कला देवी ने की। सभा में सर्वसम्मति से राम बहादुर दास को वार्ड सचिव चुना गया।वार्ड संख्या 6 में सभा की अध्यक्षता हालीमा खातून ने बताया कि सर्वसम्मति से मोहम्मद मुजाहिर को सचिव चुना गया।वार्ड 5 में सभा का अध्यक्षता करते हुए मीनू देवी ने सर्वसम्मति से मोहम्मद इरसाद को सचिव के…
बालिका गृह की घटना में सरकारी महकमें हैं शामिल: अमरेश बालिका शेल्टर होम की घटना के विरोध में एआईएसएफ का प्रतिरोध चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय: मुजफ्फरपुर बालिका शेल्टर होम के बाद पटना बालिका शेल्टर होम में बालिकाओं के साथ हुए दुष्कर्म और बालिकाओं का सप्लाय ने बिहार सरकार की कार्यशैली को उजागर किया है। वर्तमान सरकार में बालिकाएं सुरक्षित नहीं है,इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले और इस घटना में जिनका सांठगांठ है उसपर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की मांग हमारा संगठन करता है।ऐसा नहीं होने पर हमारा संगठन सरकार का बालिकाओं-महिलाओं के प्रति सरकार के रवैये…
शाम्हो में डिग्री काॅलेज खुले,अन्यथा आंदोलन की राह करेंगे अख्तियार : एआईएसएफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय: शाम्हो प्रखंड में डिग्री काॅलेज की स्थापना करने,सफापुर उच्च विधालय में भवन निर्माण कर इन्टर की पढ़ाई शुरू करने,रचियाही उच्च विधालय के अर्धनिर्मित भवन को पूरा करने,नागदह के श्री सीताराम दास खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण करा कर मैदान में लाइटिंग की व्यवस्था करने समेत अन्य शैक्षणिक माँगों को लेकर एआईएसएफ का एक प्रतिनिधिमंडल मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है साथ ही माँगों पर त्वरित पहल नहीं किये जाने की दिशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।एआईएसएफ…
मामला भगवानपुर नट बाबा स्थान का चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर ,बेगूसराय : अज्ञात अपराधियों ने मध्यविद्यालय जोकिया के शिक्षक ताजपुर निवासी पंकज कुमार को प्रखड से घर जाने के क्रम में भगवानपुर बहियार स्थित नट बाबा स्थान के समीप अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल समेत पर्स में रखे एटीएम कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सहित नगदी छीन लिया ।इस घटना से भगवानपुर से संजात पथ पर जाने आने वालों में दहशत हैं।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर ,बेगूसराय : बुधवार को पंचायत समिति भवन के प्रांगण में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर वर्मा के अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई जिस बैठक में प्रखण्ड स्तरीय सर्वदलीय विकास समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से इस समिति के अध्यक्ष के रूप में जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डॉक्टर सुंदेश्वर प्रसाद सिंह, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर वर्मा को सचिव , कांग्रेश प्रखण्ड अध्यक्ष यशवंत चौधरी को प्रखण्ड उपाध्यक्ष,लोजपा रामविलास पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान को उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय लोजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी को महासचिव ,सीपीआई अंचल मंत्री ,भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र…
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट वीरपुर बेगूसराय वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य संचालन के लिए वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का जरूरी होता है जिसको लेकर वार्ड के सदस्य के अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन कर वार्ड सचिव सहित सदस्यों का चुनाव किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज प्रखंड के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सभा का अध्यक्षता करते हुए जितेंद्र कुमार ने सचिव के पद पर मोहम्मद शमीम, पदेन सदस्य के रूप में सुनीता कुमारी, जीविका से सदस्य के रूप…
सालेपुर पंचायत के वार्ड 8में वार्ड सचिव का चयन किया गया कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत के वार्ड8में वार्ड सचिव के चयन हेतु वार्ड सभा किया गया जिसमें पूर्व वार्ड सचिव अहमदी खातून को पुनः सचिव के पद पर चयन किया गया मौके पर पंचायत सचिव ओम प्रकाश यादव ,डाटा ऑपरेटर प्रवीण कुमार ,मो0 अजहर इमाम मो जाकिर मो शमसुल मो सदरे मो शिव के अलावे कई लोग मौजूद थे
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट वीरपुर बेगूसराय। वीरपुर थाना परिसर में बुधवार को 736.2 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।जो वीरपुर थाना कांड संख्या 156/21 में 621 लीटर जबकि 94/19 में 115.2 लीटर शराब जब्त की गई थी। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि यह शराब पिछले दिनों दो स्थानों से जब्त की गई थी। इसे उत्पाद विभाग के अधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में विनष्ट किया गया। मौके पर एएसआई जितेंद्र कुमार एवं ग्रामीण पुलिस मौजूद थे।