युवक गिरफ्तार पुलिस कर रही है पूछताछ। भगवानपुर ,बेगूसराय: सोशल मीडिया पर एक युवक के माथे में मॉफलर से बांधे पिस्टल की फोटो वायरल होते ही भगवानपुर पुलिस हरकत में आ गई।थानाध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश पर थाना के ए एस आई अमित कुमार उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक का नाम पुष्प राज और पिता का नाम ओम प्रकाश मालाकार हैं यह मानोपुर मुरादपुर का रहने बाला है। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Author: Begusarai Samvad
जनता दरबार में 2नए मामले आए । चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर , बेगूसराय :भगवानपुर थाना परिसर में शनिवार को सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व किया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आज के जनता दरबार में 2 मामले आए एवं 2 मामले पूर्व से लंबित हैं।कुल चार मामले में से एक भी मामला का निष्पादन नही किया जा सका है संबंधित पक्षों को नोटिस किया जाएगा और दोनो पक्ष के उपस्थिति के बाद मामले का निष्पादन किया किया जाएगा। मौके पर राजस्वकर्मचारी गोपाल कुमार ,पंकज कुमार सहनी…
नवादा:नवादा जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी. एच.ने शुक्रवार को रजौली पहुंचकर कार्यालयों का निरीक्षण किया। डीएम ने प्रखंड कार्यालय, ई किसान भवन कार्यालय,रजौली नगर पंचायत कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय ,अग्निशमन कार्यालय ,आदि की जांच की। इस दौरान डीएम ने रजौली अनुमंडल कार्यालय,भूमि सुधार उप समाहर्ता का कार्यालय, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय आदि की जांच की। एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष एलआरडीसी प्रमोद कुमार से कई बिदुओं पर जानकारी ली और उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हालांकि कार्यालयों की जांच के बाद डीएम संतुष्ट दिखाई दिए। डीएम के रजौली पहुंचने के दौरान रजौलीमुख्यालय ने स्थितअनुमंडलीय अस्पताल की जांच की।…
(अशोक ठाकुर )की रिपोर्ट तेघड़ा , बेगूसराय:प्रखंड क्षेत्र अवस्थित आलापुर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में पिछले सात मई से आयोजित तेरह दिवसीय जानकी जन्मोत्सव समारोह के ग्यारहवें दिन श्री जानकी जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। उक्त अवसर पर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में भव्य श्री रामार्चा यज्ञ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्थानीय श्री राम चरित मानस प्रचार संघ के आसपास के रामायणियों के द्वारा श्रीराम चरित मानस संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी समारोह में देवघर से पधारे विशिष्ट वक्ता गोपाल दा ने श्री रामार्चा यज्ञ की महता और श्री जानकी जन्मोत्सव की सार्थकता पर…
संवाददाता( पिंकल कुमार)की रिपोर्ट बखरी ,बेगूसराय :बखरी प्रखंड क्षेत्र के राटन पंचायत के उदनचक ग्राम के पूर्व पंसस सह लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने उदनचक गांव निवासी अबध यादव के दो पुत्र को टेकनिंशियन ग्रेड सी में सरकारी नौकरी मिलने पर सम्मानित किया।विदित हो किअबध यादव किसान हैं इन्हें चार पुत्र है जिसमे से दो पुत्र सीताराम यादव और धीरज कुमार यादव हैं जिन्हें रेलवे टेकनिंशियन ग्रेड सी में सरकारी नौकरी मिलने से घर मे खुशी का माहौल है वही पूर्व पंसस सह लोजप रामविलास के प्रखंड पंकज पासवान को मालूम हुआ तो अपने कार्यकर्ता और…
(दीपक कुमार)की रिपोर्ट बछवाड़ा,बेगूसराय:बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादूपुर पंचायत के झमटिया दियारा में बीती रात फसल लूटने एवं आग लगी का मामला प्रकाश में आया है। जहां असामाजिक तत्वों ने लाखों रुपए के मकई फसल को लूटकर शेष बचे हुए फसलों को आग के हवाले कर दिया। आग की धड़कती ज्वाला देखकर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन धू-धू कर मकई का फसल जलता रहा। इसी दरमियान स्थानीय लोगों ने आग लगी की सूचना अग्निशामन टीम को दी। मौके पर अग्निशमन टीम ने पहुंचकर आग पर तो काबू पाया लेकिन तब तक सब…
संवादाता( दिव्यांशु शेखर )की रिपोर्ट सुपौल:सुपौल में मिट्टी धंसने से दो की मौत हो गई। एक महिला है और दूसरी नाबालिग है। दोनों तिलयुगा नदी के किनारे घरेलू कार्य के लिए चिकनी मिट्टी काट रहीं थीं। इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दोनों की दबकर मौत हो गई। मृतका की पहचान निर्मली थाना अंतर्गत जरौली गांव निवासी 35 वर्षीय अमृता देवी और 17 वर्षीय प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। दोनों आसपास रहते थे। घटना निर्मली थाना अंतर्गत हरिराहा पंचायत के जरौली गांव की है। 10 से 15 महिलाएं कर रहीं थीं काम स्थानीय ओमप्रकाश ने कहा कि…
उच्च न्यायालय में दाखिल रिट याचिका पर जल्द सुनवाई का किया गया आग्रह : एस डी संजय संवाददाता (प्रशांत कुमार प्रणय) की रिपोर्ट पटना:सारण से राजद के प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन में तथ्यों को छिपाने को लेकर पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दर्ज होने के बाद शुक्रवार को वरीय अधिवक्ता , न्यायिक मामले एवं चुनाव आयोग प्रदेश संपर्क प्रमुख भाजपा एस डी संजय ने कहा कि सारण के राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन स्वीकृत करना रिटर्निंग ऑफिसर के जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी के नामांकन दर्ज करने के बाद भी…
प्रशांत कुमार प्राणय की रिपोर्ट पटना :राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि अब जब कभी भी गृहमंत्री अमित शाह बिहार आएं तो पहले अच्छी तरह से होमवर्क कर लें। वरना बिहार के लोग उनके बातों का उपहास उड़ाते हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह कल सीतामढी में एनडीए सरकार के दस वर्षों की तुलना यूपीए सरकार के दस वर्षों से करते हुए सरासर झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे थे या तो उनका होमवर्क कमजोर था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि 2005 में बनी नीतीश कुमार की सरकार में जो उपलब्धियां दिखाई…
मांझागढ़, गोपालगज :गर्मी की छुट्टी सरकार के द्वारा नही देने की वजह से नन्हे मुन्ने बच्चे कड़ाके की पड़ रही गर्मी के बीच आंगनबाडी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा ले रहे है बताते चले कि 6 वर्ष से 16 वर्ष तक बच्चे स्कूलों में शिक्षा लेते है जिन्हें गर्मी की छुट्टी सरकार के द्वारा दी जाती है परन्तु स्कूल पूर्व शिक्षा तीन वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे आंगनबाडी केंद्रों पर लेते है आंगनबाडी केंद्रों पोषाहार बाधित न हो सके कुपोषण न बढ़े जिसके चलते इन बच्चों को गर्मी की छुट्टी देने प्रवधान सरकार के द्वारा नही किया…