राष्ट्र संवाद संवाददाताअशोक कुमार ठाकुर
तेघड़ा ,बेगूसराय :आसनसोल (पश्चिम बंगाल) की सुप्रसिद्ध संस्थान महादेव सेवा फाउंडेशन की ओर से आसनसोल में रक्तदान में अहम योगदान करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसमें बेगूसराय जिला अंतर्गत नया नगर दुलारपुर तेघड़ा की संस्थान जो रक्तदान के क्षेत्र में तत्पर रहने , एवं प्राकृतिक आपदा के समय गरीब एवं असहयों को मदद पहुंचाने के साथ ही गरीब परिवार के बेटियों को सामूहिक रूप से कन्यादान करने का गौरव प्राप्त संस्थान वत्स समिति के एक्टिव सदस्य अतुल रोहित को सम्मानित किया गया। यह सम्मान वत्स सेवा समिति को कर्नल हेम सिंह शेखावत के हाथो प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। जिन्होंने 1971 ई के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दरमियान अकेले दम पर 80 किलोमीटर उनके सैन्य
टुकड़ियों के बीच घुसकर मारने वाले भारत माता के वीर सपूत के रूप में इन्हें ख्याति प्राप्त है।अतिथियों ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अन्य संस्थाओं को भी प्रोत्साहित किया। जिन्होंने 2023 -24 में सर्वाधिक रक्त स्वेच्छा से रक्तदान करने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए प्रमाण – पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर अतुल रोहित ने कहा कि यह पूरी रक्तवीर परिवार इकाई के समूह के लिए गौरव का विषय है वही संस्थान के संस्थापक शिवम भगत का आभार व्यक्त किया।