रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह खुली रहेगी एटीपी मशीन
जामताड़ा: विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जामताड़ा मिहिजाम अंतर्गत अभी उपभोक्ताओं अपना बिजली का बकाया बिल रविवार को भी जमा कर सकते हैं| उक्त बातें की जानकारी बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जामताड़ा की ओर से जानकारी दिया गया कि सामान्य दिनों की तरह रविवार को भी एटीपी मशीन खुली रहेगी |उपभोक्ताओं अपनी बिजली का बकाया बिल जमा कर सकते हैं|