द्वादश पूर्वांचल ज्योतिष सम्मलेन देवनगरी में संपन्न इस सम्मलेन में आर्यवर्त के विभिन्न राज्यों से ज्योतिष आचार्य शामिल हुए और अपने शहर टाटानगर से पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान के महामंत्री और उनकी टीम को विशेष उपाधियाँ से सम्मानित किया गया | महामंत्री सरदार सुरेन्द्र सिंह को ज्योतिष सम्राट की मानक उपाधि से सम्मानित किया गया | आचार्य प्रमोद कुमार को ज्योतिष शिरोमणि से सम्मानित किया गया और आचार्य प्रमोद कुमार की पुस्तक का भी विमोचन किया गया | इस पुस्तक का नाम वास्तु की एक झलक साधना से मनोकामनाहैं | इस पुस्तक को लिखने में
सात साल का लंबा समय लगा | पंडित विद्यासागर चाईबासा वाले को ज्योतिष शिरोमणि का सम्मान मिला | भावना मोहंती कोलकाता, मीनाक्षी कुमारी , संतोष कुमार पंडित राकेश रंजन , आचार्य उमेश छापरिया, पंडित सतेन्द्र प्रसाद सिन्हा, ज्योतिष सुरेन्द्र शर्मा नालंदा एवं आचार्य शिवराम को भी ज्योतिष में अपना विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया | इस अवसर पर ज्योतिष विद्या को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया और साथ ही साथ ऋषि मुनियों द्वारा बनाए गये सिद्धांतो पर चलने का प्रण लिया गया | इस अवसर पर पूर्वांचल के महामंत्री सरदार सुरेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने बाबा भोले का जलाभिषेक किया और बाबा बासुकीनाथ को दुधाभिषेक कराया गया | बाबा भोले के मंदिर प्रांगण में 101 सुद्ध देशी घी के द्वीप
प्रज्ज्वलित किये गये और बाबा भोले की महा आरती और महा श्रृंगार में शामिल होकर भारत फिर दुनिया का गुरुदेश बने ऐसी मनोकामना सरदार सुरेन्द्र सिंह ने की | ये सब कार्यक्रम बाबा भोलेनाथ मंदिर देवघर के मुख्य कर्ताधर्ता पंडा कार्तिक जी केनेतृत्व में किया गया |