Asian Games 2023: पुरुष टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, निशानेबाजी में भारत को मिला एक और गोल्ड
नई दिल्ली : भारत ने चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स में शूटिंग में एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. ऐश्वर्य, स्वप्निल और अखिल की जोड़ी ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है. शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने कमाल दिखाया है. तीनों ने मिलकर 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन मेंस टीम इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. तिकड़ी ने 1769 का स्कोर किया. चीन के जिया मिंग, लिंशू, हाओ की तिकड़ी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. वहीं, इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल कोरिया की झोली में आया है.
ऐश्वर्य, स्वप्निल और अखिल ने मेंस की 50 मीटर राइफल थ्रीपी में टीम स्वर्ण जीतने के लिए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को 8 अंकों से तोड़ दिया है. स्वप्निल और एश्वर्य दोनों ने 600 में से 591 अंक हासिल किए, जोकि नया क्वालीफाइंग एशियाई रिकॉर्ड है. शीर्ष 8 में तीनों भारतीय, अखिल श्योराण 587 के साथ प्रभावशाली 5वें स्थान पर रहे, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें फाइनल से चूकना होगा क्योंकि नियमों के तहत दो खिलाड़ियों को एनसीओ मिलेगी.
इसके अलावा ईशा सिंह, पलक और दिव्या टीएस की भारतीय तिकड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. भारतीय टीम चीन से 5 अंक पीछे रह गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. ये हांग्जो गेम्स में ईशा का तीसरा पदक है. ईशा और पलक ने इंडिविजुअल फाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया है. ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम 1731-50x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. चीन की रैंक्सिंग, ली और नान की जोड़ी ने स्वर्ण पर कब्जा किया है.
भारत में पदकों की संख्या अब 27 हो गई है. एशियन गेम्स के छठे दिन भारत ने शूटिंग में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है. इससे पहले इन खेलों के 5वें दिन भारत ने 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 कांस्य पदक के साथ 5वें स्थान पर रहा था.