जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार नगर निकायों में डेंगू लार्वा जांच को लेकर चलाया जा रहा सघन जांच अभियान
जेएनएसी ने गौशाला प्रबंधन से 20 हजार रू. वहीं मानगो नगर निगम ने 4 लोगों से 40 हजार रू. जुर्माना वसूला
पूर्वी सिंहभूम जिला में डेंगू के प्रसार के रोकथाम को लेकर जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार सघन जांच अभियान नगर निकाय क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निकाय जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा आस्था हाईटेक सिटी, सोनारी के नजदीक एक गौशाला प्रबंधन से 20 हजार रू. का जुर्माना डेंगू लार्वा पाये जाने, स्वच्छता नहीं रखने को लेकर वसूला गया ।
वहीं मानगो नगर निगम ने आजादनगर रोड नं 2 में जांच अभियान चलाते हुए 4 लोगों से 40 हजार रू जुर्माना वसूला । जनसाधारण से अपील है कि अपने घरों, प्रतिष्ठानों के आसपास स्वच्छता बनाये रखें, किसी भी तरह से जलजमाव करते हुए डेंगू का लार्वा नहीं पनपने दें, अपने स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखें ।