चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर थाना के ए एस आई सुनील कुमार सिंह ने 404 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है।इस संबंध में एएस आई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ गाड़ा गांव पहुंचे जहां हरिजन सामुदायिक भवन से सटे उतर दिशा में योगेंद्र पासवान के पुत्र सुधीर पासवान के मवेशी बांधने बाला घर से मेग्डव 375एम एल का 356पीस,एंप्रियर ब्लू 750एम एल का 48पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।