30 वीं राष्ट्रीय जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जामताड़ा के आर्यन अंसारी का चयन —————————
22 सितंबर से 25 सितंबर तक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 30 वीं राष्ट्रीय जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले झारखंड राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के 14 सदस्यीय टीम में जामताड़ा जिले से आर्यन अंसारी का चयन किया गया है। इस बात की जानकारी झारखंड राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सह जामताड़ा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दुबे ने दिए एवं उन्होंने बताये की आर्यन का चयन होना जामताड़ा जिले के लिए गर्व का विषय है और आर्यन झारखंड राज्य को प्रतिनिधित्व करेंगे हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आर्यन बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कल देर रात हावड़ा – अमृतसर एक्सप्रेस से आर्यन अंसारी को रवानगी करते हुए और बधाई देते हुए मुख्य रूप से राहुल सिंह , इम्तियाज अंसारी , भास्कर चांद , सूरज कु. पासवान उपस्थित थे।