ख़ापरसाई में ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क के बीचोबीच टेंट लगाकर किया प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के टाटा- हाता मुख्य पथ के पावरु से शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में जाने वाली मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग लेकर शनिवार को जाम कर दिया । ग्रामीणों ने मौके पर खपरसाई में खाता नंबर 160 एवं प्लॉट नंबर 62 में टेंट लगाकर लगाकर प्रदर्शन भी किया। सूचना पाकर पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू सदलबल मौके पर पहुंचे एवं सड़क जाम हटाने के लिए वार्ता किया। ग्रामीण रैयतदार कविता सरदार एवं अंगद सरदार ने कहा कि प्लॉट नंबर 62 खाता, नंबर 160 में कुल रकवा 7 डिसमिल जमीन हमलोगों का सड़क पर चला गया है। इस जमीन के मुआवजा को लेकर कंपनी प्रबंधन से वार्ता विफल होने के बाद हम सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि हमें मुआवजा मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि हम जमीन नहीं बेचना चाहते हैं। हमें इसके बदले में कंपनी को मुआवजा देना होगा। वही मुआवजा की मांग को लेकर लगभग 6 घंटा सड़क पर बैठे। इसके कारण कंपनी से आने-जाने वाले ट्रैकों की लंबी लाइन लग गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता है, तब तक हम इस सड़क पर वाहनों को चलने नहीं देंगे।
Breaking News Headlines अपराध कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड सरायकेला-खरसावां हजारीबाग