संघ ने चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई वृद्धा आश्रम में :-अप्पू तिवारी
आज दिनांक 27 फरवरी दिन शनिवार को संध्या 4 बजे ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने आशीर्वाद भवन (ओल्ड एज भवन) बाराद्वारी में देश के आजादी के सपने देखने वाले श्री चन्द्रशेखर आजाद के पुण्य तिथि मनाई गई,जिसमे वृद्ध महिला और पुरुषो के बीच फल ,बिस्कुट,ब्रेड,समेत अन्य समानो का वितरण किया गया, उक्त अवसर ओर संघ के संयोजक श्री अप्पू तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री आजाद के पुण्य तिथि को मनाते है और युवाओ के बीच मे एक नई सोच के साथ यह सिख देने के प्रयास कर रहे है कि जीस महापुरुष ने देश सेवा में अपने प्राणों की बलिदानी दी है उनके पदचिन्हों पर चलने की साहस तो है नही फिर भी अपने अपने मातृ सेवा करने की सोच पालने मात्र से ही इस वृद्धा आश्रम की जरुरत महसूस नही होगा, आप अपने माता पिता की सेवा करे और कभी भी अपने अभिभावकों को वृद्धा आश्रम नही भेजे साथ ही अगर जरूरत पड़े तो अपने जीवन का कुछ समय इन माता पिता के चरणों मे सेवा करे ताकि समाज मे फैल रहे कुव्यवस्था को दुरुस्त कर नई पीढ़ी के बीच नई सिख मिले ।
ब्राह्मण युवा शक्ति संघ सदैव समाज को नई दिशा देने का कार्य करती है उसी दिशा में निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करती है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अप्पू तिवारी ,सन्तोष जोशी,अरुण शुक्ला,निर्मल दीक्षित,अभिषेक ओझा,पवन ओझा,प्रकाश उपाध्याय,सूरज ओझा,नीरज दुबे,विष्णु पाठक, समेत अन्य मौजूद थे