अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहां दो नेत्रहीन युवक-युवती ने विवाह किया. इतना ही नहीं इस शादी में कन्यादान करने वालों से लेकर बारात में नाचने वाले भी कई लोग नेत्रहीन ही रहे. हालांकि शादी इसलिए भी खास है, क्योंकि वर-वधु की ये शादी लव मैरिज है.
दरअसल, इस अनोखी शादी के बंधन में बंधने वाले प्रतीक गुप्ता अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि युवती काजल दिल्ली की है. दोनों ही नेत्रहीन हैं. वहीं कपल की मुलाकात दिल्ली में ही एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुई थी. वहीं दोनों की ये मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई और बातों से शुरू हुई इस दोस्ती में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का वादा कर लिया और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
बता दें कि इस अनोखी शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के अलावा उनके दोस्त और पड़ोसी भी शामिल हुए. कपल के दोस्तों का कहना है कि इन दोनों के बीच में प्रेम था. दोनों ने विवाह के बंधन में बंध कर जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का फैसला लिया.