आदित्यपुर में एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की बैठक संपन्न, सदस्यों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण का दिया निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एसीआईबी) की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आदित्यपुर स्थित राजप्रभा होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संयुक्त निदेशक अभिजीत कुमार ने की। इस दौरान जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सदस्यों को संगठन की कार्यशैली व उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं बैठक में शामिल राष्ट्रीय मुख्य सचिव मनीष कुमार शरण ने अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से कहा कि संगठन से जुड़ने का उद्देश्य व्यक्तिगत लाभ नहीं बल्कि देश और समाज हित में कार्य करना होना चाहिए। उन्होंने सदस्यों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में निष्ठा और ईमानदारी से जुड़े रहने की अपील की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाएंगे और किसी भी प्रकार के भ्रष्ट आचरण की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे। साथ ही सदस्यों के अब तक के कार्यों की भी समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के दौरान संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक को संबोधित किया ।
बैठक का उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना के लिए संगठनात्मक संकल्प को दोहराना और आगामी रणनीतियों को मजबूत करना रहा। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय प्रमुखों, राज्य पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों एवं मिडिया कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।