विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन सह देवताओं के महान शिल्पी कार भगवान श्री विश्वकर्मा के पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर कोरोनावायरस जैसे महामारी का सामना करने वाला कोरोना रोधी टीका को महाअभियान चलाकर शुक्रवार को टीकाकरण किया गया। विदित हो कि आज प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित सुर्यकला रामजी फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय में टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने फीता काट कर किया।
उक्त अवसर पर उक्त फाउंडेशन के द्वारा टीका लेने वाले लोगों के लिए विस्कुट चाय आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा उक्त पंचायत स्थित मधैपुरा, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आईं बी भवन, मध्य विद्यालय मेहरौली, कमला पथ मध्य विद्यालय दहिया, उर्दू मध्य विद्यालय बनहारा,दूध समिति जगदीशपुर, मध्य विद्यालय कटहरिया, प्राथमिक विद्यालय बगरस, मध्य विद्यालय चुरामनचक, पंचायत भवन रघुनंदनपुर तथा मध्य विद्यालय छतरीटोल में कैम्प लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया गया।