गोलमुरी उत्कल समाज विद्यालय में वार्षिक महोत्सव का आयोजन , शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में रहें उपस्थित
गोलमुरी उत्कल समाज विद्यालय के सभागार में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी मुख्य अतिथि के रूप में तथा बहरागोड़ा के पूर्व विधायक श्री मान कुनाल सारंगी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विद्यालय के कार्यकारिणी सदस्यो तथा शिक्षकों के द्वारा विद्यालय की वर्तमान समस्याओं के बारे में जिसमें उच्च विद्यालय में उड़िया भाषा की पाठ्य पुस्तक, बच्चों के यूनिफॉर्म , मध्यान्ह भोजन तथा मध्य विद्यालय जो कि पूर्व में अल्पसंख्यक विद्यालय था उसे वर्तमान समय में सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय के रूप में मान्यता दे दिया गया शिक्षकों के द्वारा मंश्री महोदय से यह निवेदन किया गया कि पुनः विद्यालय को अल्पसंख्यक भाषाई विद्यालय की मान्यता दी जाए ताकि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया सरल हो सके उच्च विद्यालय में अनुदान की जगह वेतनमान लागू किया जाए इन सभी समस्याओं की विज्ञप्ति पत्र शिक्षकों द्वारा शिक्षा मंत्री को सौंपा गया।
शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन जी ने शिक्षकों को पूर्ण आश्वाशन दिया है कि वे उनकी समस्याओं की जांच करने के पश्चात उनको पूर्ण रूप से दूर करेंगे । कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, सचिन शैलेंद्र प्रसाद लेंका, सुशील कुमार विश्वाल, कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर बारिक,प्रदीप नायक, ज्ञान रंजन माहंती, अभय रंजन बिस्वाल , लक्ष्मी नारायण दास। मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका श्रीमती अलकानंदा मिश्रा, उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापिका श्रीमती मिनंभा साहू, उत्कल समाज इंटर कॉलेज के प्राचार्या श्रीमती सुमन रानी, श्री भुवनेश्वर राय, श्रीमती पूजा पांडेय, श्रीमती कनकलता,श्रीमती श्रावणी कर, श्रीमती रोमा, श्रीमती पिंकी कुमारी, श्रीमती पिंकी झा ,श्रीमती छोटी, तृप्ति रानी बेरा, सागरिका बेहुरा,अंजू रानी जिऊ,सत्यजीत दास, गायत्री बेहुरा, शुभश्री साहू, सबिता दास, सुनीता राऊत, निक्की कुमारी, त्रिलोचन गोप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।