- रैयतों का सीओ नही कर रहा जमीन सम्बंधित काम
- महीनों से दे रहा धरना,फिर भी नही हुआ काम, किया पुतला दहन
- रिश्वत माँगने का रैयत लगा रहे आरोप, सीओ ने आरोप को बताया झूठ, बदनाम करने की मंशा से रैयत कर रहे आंदोलन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
धनबाद : धनबाद जिले के सभी अंचल कार्यालयों में जमीन सम्बंधित काम के लिये रैयतों को महीनों दौड़ना पड़ रहा है।लेकिन अंचल कार्यालयों में काम की जगह टालमटोल रवैया अपनाया जाता है।रैयत इसे लेकर परेशान के साथ अंचल कार्यालयों के कार्यशैली से नाराज गुस्सा में है।
बाघमारा अंचल कार्यालय में दर्जनों रैयत महीनों से जमीन सम्बंधित काम अंचल अधिकारी द्वारा नही करने को लेकर ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले आंदोलनरत है।लेकिन इसके बावजूद अंचल कार्यालय द्वारा रैयतों के जमीन समस्या का समाधान नही किया गया।
जिसे लेकर रैयत आज अनोखे तरीके से आंदोलन किये है। जहाँ रैयतों ने बाघमारा अंचल कार्यालय के सीओ बाल किशोर महतो के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। सीओ का शव यात्रा निकाला।पुतला बनाकर इंद्रा चौक से अंचल कार्यालय तक शवयात्रा निकाली और फिर पुतले को अंचल कार्यालय के सामने जलाया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीओ बाल किशोर महतो राज्य सरकार के नियमों की अनदेखी कर, ज़मीन के म्यूटेशन और डिजिटलीकरण के कामों में मनमानी करते हैं। सीओ गरीब रैयतों से मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। जब तक सभी रैयतों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक हर मंगलवार को इसी तरह शवयात्रा और प्रदर्शन किया जाएगा।
वही सीओ बालकिशोर महतो ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के मंशा से इस तरह का काम रैयत कर रहे है।सभी के कार्य को निष्पादित कर दिया गया है।ये सभी गलत कर रहे।इनलोगो पर अब कार्रवाई करेंगे।रिश्वत माँगने जो आरोप लगाया गया है वह झूठ है।