अनंतपुर. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां हाईटेंशन तार टूटकर नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिरा. जिससे करंट लगने से 5 महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बोम्मनहाल मंडल के दरगाह होन्नूर गांव में कई महिला मजदूर खेत में कटाई कर रहीं थी.
अचानक इन खेतिहर मजदूरों पर हाईटेंशन तार गिर पड़ा. जिससे पांच महिला मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं. इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के समय मजदूर ट्रैक्टर में फसल रख रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बिजली विभाग ने इलाके की बिजली आपूर्ति ठप कर दी है.
घटना कैसे हुई इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है. इससे पहले चिलकोंडैयापल्ली गांव में 30 जून को 12 मजदूरों को ले जा रहे एक ऑटो में करंट लग गया था. जिसमें छह खेतिहर महिला मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई थी.