आनंद मार्ग ,जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 110 यूनिट रक्तदान 40 निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं 1000 पौधों का वितरण
20 एवं 27 अक्टूबर को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर एवं 22 अक्टूबर एमजीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर
जमशेदपुर , 16अक्टूबर 2022
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल , जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले 15 दिन में दो रक्तदान शिविर के साथ 110 यूनिट रक्तदान, 6 मोतियाबिंद जांच शिविर के साथ 40 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया एवं सभी कार्यक्रमों को मिलाकर 1,000 पौधों का वितरण सोनारी कबीर मंदिर के पास, गदरा आनंद मार्ग जागृति, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं विभिन्न स्थानों में पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए 1000 निशुल्क पौधे का वितरण किया गया, 6 मोतियाबिंद जांच शिविर में लगभग 500 लोगों का आंखों का जांच हुआ एवं उपयुक्त सलाह दिया गया
आज आनंद मार्ग जागृति में लगभग 50 पौधों का वितरण किया गया अगले 15 दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है
20 अक्टूबर को मोतियाबिंद जांच शिविर ग़दरा आनंद मार्ग जागृति में
22 अक्टूबर एमजीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर
27 अक्टूबर आनंद मार्ग जागृति में पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जांच शिविर