प्रत्येक महीने की तरह इस महीने भी 22 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में लगभग 46 यूनिट रक्तदान हुआ जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया इस रक्तदान शिविर में लगभग 46 यूनिट रक्त संग्रह हुआ रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जो भी रक्तदाता इस शिविर में रक्त दान किए उन्हें औषधीय पौधा पर्यावरण के प्रति भावना को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा इन औषधि पौधों में आंवला ,अमृता गिलोय , तुलसी काजू हरे बहेरा लेमन ग्रास का पौधा तथा अन्य तरह के पौधे भी दिए गए इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए राकेश कुमार राकेश कुमार बिनय कृष्णा लाल बिहारी आनंद सुधीर सिंह मुरली दास तत्विक डॉक्टर आशु संजू सिंह उर्मिला देवी प्रियाला आनंद ज्ञानप्रसाद समीर सरकार सुनील आनंद तथा अन्य लोग ने भी सहयोग किया