*सोनारी में गदरा के जहरेथान के लिए आनंद मार्ग ने दिए 40 साल के पौधे*
जमशेदपुर 10 जुलाई 2021
आनंद मार्ग के “एक पेड़, कई जिंदगी ” कार्यक्रम के तहत सोनारी में गदरा के जहरेथान के लिए गदरा से सोनारी पौधा लेने आए पर्यावरण प्रेमियों को आनंद मार्ग ने दिए 40 साल वृक्ष के पौधे
साल वृक्ष आदिवासियों का पवित्र वृक्ष है इसका रोपण अपने धार्मिक स्थलों पर करते हैं एवं उसका पूजा भी करते हैं ,ऐसे तो साल वृक्ष के अलावा भी बहुत सारे वृक्षों का पूजा आदिवासी समाज करता है
सोनारी कबीर मंदिर के पास कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनकर सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए
निशुल्क पौधा वितरण कर लोगों को सुनील आनंद ने बताया कि
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से , प्राकृतिक में जो प्राकृतिक असंतुलन बना हुआ है उसी के कारण आज पृथ्वी असंतुलित है इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण पर्यावरण की कमी
प्राकृतिक के इसी
कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच इच्छा अनुसार पौधा वितरित किया जाता है इस निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में पौधा लेकर कार्यक्रम को सफल बना ने एवं पौधा को सही रोपण करने एवं उसके रक्षा का संकल्प लिया