जमशेदपुर में झारखंड पुलिस एसोसिएशन की एक अहम बैठक संपन्न हुई, जिसमे पुलिसकर्मियों के मेडिक्लेम को लेकर चर्चा हुई, जिसमें पुलिस कर्मियो को मेडिक्लेम की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर परिचर्चा किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया, कि कई पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को इलाज के लिए मेडिक्लेम की सुविधा दिलाना एसोसिएशन की पहली प्राथमिकता है. इसके तहत पुलिस पदाधिकारियों के माता- पिता परिवार सहित सभी को मेडिक्लेम की सुविधा दिलाना एसोसिएशन की प्राथमिकता है, और इस पर एसोसिएशन गंभीर है. यह बैठक इसी को लेकर आयोजित की गई थी. इसके अलावा आठ घंटे ड्यूटी की अनिवार्यता के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसकी बाध्यता जरूर है मगर व्यवहारिक तौर पर ऐसा संभव नहीं है. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जनता की सेवा करना है, और जवानों की कमी के कारण महज 8 घंटे की ड्यूटी से क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना संभव नहीं है|