‘द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन’ में प्राचार्य डॉ वीना प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
‘द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन’ में प्राचार्य डॉ वीना प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में कॉलेज के अस्मिता एलुमनी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य कॉलेज की पिछले वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों, सफलता और आगामी योजनाओं पर चर्चा करना था।
अस्मिता एलुमनी ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कॉलेज ने उन्हें शैक्षिक दृष्टिकोण के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। इस बैठक का आयोजन कॉलेज और एलुमनी के बीच एक सशक्त नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से किया गया, ताकि भविष्य में विद्यार्थियों को बेहतर संसाधन और अवसर प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर डॉ डोरिस दास ,डॉ. संगीता बिरुआ, प्रोफेसर प्रतिमा सिंहा, डॉ. पूर्वा दुबे, प्रोफेसर सुदीप्ता दास, वंदना कुमारी, मुसर्रत अंजुम, शाइस्ता फैज, कुमार निगर, डॉ. सुरैया नवाब, डॉ. निशा कोंगारी, मोइत्रेई, लाली कुमारी उपस्थित थे।