न्यूयार्क। अमेरिका और कोलंबिया ने अवैध अप्रवासियों के निर्वासन पर विवाद को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर सहमति जताई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिका द्वारा दी गई सभी शर्तों को मान लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि कोलंबिया अब अमेरिका से निर्वासित किए गए सभी अवैध प्रवासियों को बिना किसी शर्त के स्वीकार करेगा।
कोलंबिया के विदेश मंत्री लुइस गिल्बर्टो मुरिलो ने पुष्टि की कि उनका देश निर्वासित नागरिकों को सम्मानजनक तरीके से स्वीकार करेगा और उन्हें हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। समझौते के अनुसार, अमेरिकी सैन्य विमानों द्वारा कोलंबिया लौटाए गए नागरिकों का स्वागत किया जाएगा। हालांकि, यह भी तय हुआ है कि यदि कोलंबिया इस समझौते को लागू करने में विफल रहता है, तो अमेरिका उस पर टैरिफ और अन्य प्रतिबंध लगा सकता है।
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब कोलंबिया ने अमेरिका की दो सैन्य डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को रोक दिया था, जिनमें अवैध प्रवासियों को अमेरिका से कोलंबिया वापस भेजा जाना था। इसके जवाब में, कोलंबिया ने अमेरिकी सामान पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटनाक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कोलंबिया को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि यदि कोलंबिया ने अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को स्वीकार करने से इनकार किया, तो अमेरिका कोलंबिया पर भारी टैरिफ और अन्य सजा लागू करेगा।