कैरोलिना. अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे अनेक लोग असमय मौत का शिकार बनते जा रहे हैं. ताजा मामले में अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक अज्ञात आरोपी ने अचानक गोलीबारी कर दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय मेयर ने दी है.
उन्होंने बताया कि इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई है. रैले मेयर मैनी एन वाल्दविन ने मीडिया से कहा कि नेयूज रिवर ग्रीनवे के पास स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे कई लोगों को गोलियां लगी हैं. पुलिस ने इस सूचना की जानकारी उन्हें करीब 8 बजे दी है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हेडिंघम से सटे हुए इलाके में शाम को अचानक कई पुलिस की गाडिय़ां और एंबुलेंस पहुंची. यहां पर पुलिस करीब 4 घंटे तक मौजूद रही. पुलिस यहां गोली चलाने वाले को तलाश कर रही थी. इस गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों को पुलिस ने अपने-अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी है.
इस पूरे वाक्ये की जानकारी के बाद स्थानीय गवर्नर रोय कूपर ने शाम 7 बजे से पहले ट्वीट किया कि स्टेट और स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर हैं और शूटर को रोकने की कोशिश की जा रही है. वहीं वेकमेड हॉस्पिटल की प्रवक्ता डेब लौरी ने कहा था कि गोलीबारी से जुड़े 4 लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. लेकिन मामले में और जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.