अमरनाथ सिंह हत्या का आरोपी विशाल सिंह गिरफ्तार, शहर लेकर पहुंची पुलिस
जमशेदपुर के गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की दुमका में हत्या करने के मामले में आरोपी रह चुके बागबेड़ा निवासी विशाल सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह साउथ बिहार एक्सप्रेस से सफर कर रहा था.
पुलिस उसे शुक्रवार रात ट्रेन से ही शहर लेकर पहुंची जहां उससे पूछताछ की जायेगी. विशाल सिंह पर गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की हत्या के अलावा टाटानगर स्टेशन पार्किंग में नीरज दुबे पर फायरिंग करने का भी आरोप है. दुमका में अमरनाथ की हत्या के बाद से ही विशाल सिंह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
लोकेशन के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि वह साउथ बिहार एक्सप्रेस से सफर कर रहा है. पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रेन में ही विशाल सिंह को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करेगी.