अखिल भारतीय साहित्य परिषद के ऑनलाइन मंच पर वरिष्ठ कविगणों के साथ साथ नवांकुर कवयित्रियों ने भी किया देशभक्ति की कविताओं का पाठ
25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर और 26 जनवरी को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा गूगल मीट पर देशभक्ति के रस से सराबोर कविताओं का पाठ किया गया। २५ जनवरी को संध्या आठ बजे से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस काव्य गोष्ठी का शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक श्री शैलेन्द्र पाण्डेय शैल जी के स्वागत भाषण के द्वारा हुआ। कवियत्री श्रीमती सरोज सिंह परमार जी ने अपने मधुर स्वर में माँ शारदे की वंदना कर काव्य रूपी जोत को जलाया। काव्य गोष्ठी का संचालन हास्य-व्यंग्य के कवि दीपक वर्मा दीप ने किया एवं गोष्ठी के समापन पर परिषद की संगठन मंत्री डॉ अनीता शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस काव्य-गोष्ठी में जिन कलमकारों ने अपनी देशभक्ति की रचनाओं को सुना कर समां बांध दिया उनके नाम इस प्रकार से हैं –
1. श्रीमती लक्ष्मी सिंह
2. मेजर संजय सिंह सुरीला
3. श्रीमती माधवी उपाध्याय
4. श्री ब्रजेन्द्रनाथ मिश्रा
5. श्रीमती वीणा पांडे भारती
6. श्री कृष्णा आजमगढ़ी
7. श्री दीपक वर्मा दीप
साथ ही 26 जनवरी को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के मंच तले उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्षमीनगर की 10 बच्चियों ने ऑनलाइन काव्य पाठ प्रस्तुत किया।राष्ट्रप्रेम और अपनी भाषा और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में नवोदित कवयित्री अभिलाषा कुमारी की भूमिका सराहनीय रही ।मंच संचालन डॉ कल्याणी कबीर ने किया।अंशु शर्मा,ब्यूटी कुमारी,सुधा कुमारी,श्वेता कुमारी,एकता दीक्षित, अंजली कुमारी,रिचा कुमारी,मुस्कान कुमारी,बबली और सरस्वती ने काव्य पाठ किया।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संरक्षिका मंजू ठाकुर ने कहा कि हमारा ये मंच स्थापित कवि और कवयित्रियों के साथ साथ नये पौधे यानि यई पीढ़ी को भी साहित्य के संवर्धन के लिए अवसर देता रहेगा।