अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत की बैठक सह स्वर्ण जयंती वर्ष समारोप समारोह का दो दिवसीय आयोजन का आरंभ रानी सती मंदिर प्रांगण में
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत
प्रांत बैठक सह स्वर्ण जयंती वर्ष का समारोप समारोह का दो दिवसीय आयोजन का आज प्रथम दिन की बैठक
रानी सती मंदिर के प्रांगण आयोजित की गयी। इस समारोह में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस , स्वर्ण जयंती आयोजन समिति की अध्यक्ष पद्मश्री छुटनी महतो जी , उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय जी भी उपस्थित थी । आज के दिन की बैठक कुल 6 सत्रों में संचालित की गई। कार्यक्रम का आरंभ ग्राहक गीत से हुआ जिसे डाॅली परिहार ने गाया ।तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। संगठन मंत्र का वाचन किया वी प्रभु जी ने।
अजय ने दिन भर होने वाले कार्यक्रम के बारे में परिचय दिया ।
संगठन में बैठक का क्या महत्व है और अपने प्रतिभागियों से क्या अपेक्षा रहती है इस विषय पर सबनीस दिनकर जी ने अपना वक्तव्य दिया ।
सदस्यता अभियान की समीक्षा की प्रांत सहसचिव अरविंद राणा ने ।तत्पश्चात सबसे अधिकतम सदस्यता वाला जिला दुमका, सबसे अधिक कार्यक्रम करने वाला जिला पूर्वी सिंहभूम और सबसे अधिक महिला सदस्य बनाने वाली सदस्य सरिता सिंह जी को राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस जी ने
प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। प्रथम सत्र का संचालन किया प्रांत सचिव अरविंद राणा ने।
द्वितीय सत्र का संचालन किया प्रांत सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर जी ने और इस सत्र में सभी जिला के सचिवों और संयोजकों के द्वारा अपने अपने जिला का वृत्त प्रस्तुत किया गया ।
तत्पश्चात पर्यावरण आयाम प्रमुख बिमला हेंब्रम , महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल
, विधि आयाम प्रमुख रवि प्रकाश सिंह और प्रचार आयाम प्रमुख अंशु कुमार के द्वारा भी वृत्त दिया गया। तृतीय सत्र में कुछ नवीन कार्यकर्ताओं का नियोजन किया गया और साथ ही प्रांत संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति जी ने “दायित्व बोध” पर अपना बौद्धिक दिया। चतुर्थ सत्र में से गट बैठक हुआ जिसमें दिनकर जी ने टोली सदस्यों से विचार-विमर्श किया।
सभी आयाम प्रमुखों ने अपनी अपनी टोली के साथ विचार विमर्श किया ।
पंचम सत्र में गट सह मुक्त चर्चा और जिज्ञासा समाधान रखा गया ।
षष्ठ सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति गीत, भजन ,कविता , वीर रस इत्यादि की प्रस्तुति कार्यकर्ताओं के द्वारा दी गई।
कल्याण मंत्र के साथ आज की बैठक संपन्न हुई।
नए नियोजित हुए सदस्य के नाम इस प्रकार रहे
प्रांत कार्यकारिणी में
●उपाध्यक्ष श्रीमती ऐंजिल उपाध्याय
●सह सचिव आर अजय जी
●प्रांत पर्यावरण संरक्षण आयाम प्रमुख डॉक्टर अनीता शर्मा जी
***पूर्वी सिंहभूम में
●पर्यावरण संरक्षण आयाम श्री अमलेंदु जी
●जिला महिला आयाम सह प्रमुख
रीना परितोष
*कदमा नगर प्रमुख मीरा गुप्ता
*कदमा नगर सहप्रमुख सपना तिवारी *बागबेड़ा नगर आयाम प्रमुख सुनीता तिवारी
**सरायकेला खरसांवा
●जिला संयोजिका डॉ रजनी रंजन जी
**रांची से
●अध्यक्ष श्री आलोक पांडे जी
●उपाध्यक्ष श्री बृजमोहन जी
●सचिव श्री आलोक कुमार सिंह
●सह सचिव श्री निशांत सोलंकी जी ●महिला आयाम प्रमुख सुश्री स्नेहा भदोरिया जी।
*रामगढ़ के
●अध्यक्ष श्री सुमन कुमार श्रीवास्तव ।
●उपाध्यक्ष श्री कमलेश बेदिया जी
●सचिव श्री कौशिक गुप्ता जी।
●सदस्य श्री गुप्तेश्वर कुमार सिंह जी
*गुमला से जिला संयोजक श्री दिलीप कुमार ।
*बसिया से संयोजक श्री राधा कृष्ण राम जी।
*चतरा से श्री सन्नी कुमार सिंह जी
**हजारीबाग से
●केरेडारी प्रखंड संयोजक श्री संजय भारती जी ।
●पदमा प्रखंड संयोजक श्री पुरुषोत्तम पांडे जी ।
*दुमका से जिला पर्यावरण प्रमुख श्री स्वपन कुमार दत्ता जी।
*दुमका प्रखंड संयोजक श्री धनंजय पाल जी।