जमशेदपुर साहित्य, संस्कृति व कला को समर्पित संस्था सुरभि द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन सभागार लोयोला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त कवियों राव अजातशत्रु (उदयपुर), जानी बैरागी राजोद (मध्य प्रदेश), आशीष अनल (लखनऊ), राधेश्याम भारती ( प्रयागराज), सुश्री मणिका दूबे (जबलपुर, मप्र), व श्रीमती भुवन मोहिनी (इंदौर, मप्र) आदि ने अपनी रचनाओं,
कविताओं एवं चुटुली व्यंग से श्रोताओं को हँसाया एवं गुदगुदाया। उक्त अवसर पर केन्द्रीय जनजातिय मामलों के मंत्री व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उनके अलावा झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका को इस कवि सम्मेलन के सफलता पूर्वक आयोजन के
लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर में हास्य कवि सम्मेलन की शुरूआत सुरभि द्वारा ही की गई थी और पिछले 22 वर्षों से प्रतिवर्ष (कोरोना काल को छोड़कर) होली के अवसर पर सफलता पूर्वक अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलन का अत्यंत भव्यता के साथ आयोजन किया जाता रहा है। गोविंद अग्रवाल कवियों को शाल बढ़ाकर सम्मानित किया।
अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजाति मंत्री