अखिल भारतीय साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी आदित्यपुर में आयोजित
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर की इकाई के द्वारा “घर-घर कविता ” श्रृंखला के अंतर्गत आज संस्था की सक्रिय सदस्य और सुप्रसिद्ध कवयित्री उपासना सिन्हा के आदित्यपुर स्थित आवास स्थल पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
काव्य गोष्ठी का आरंभ माँ शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । सरस्वती वंदना कोकिलकंठी कवयित्री निवेदिता श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया ।
संस्था की संरक्षिका मंजू ठाकुर जी ने उपस्थित साहित्यकारों को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य सृजन का उद्देश्य मनोरंजन या झूठी प्रसिद्धि नहीं होनी चाहिए बल्कि इसके द्वारा राष्ट्र को मजबूत करने का कार्य होना चाहिए ।
स्वागत भाषण कवि संतोष चौबे जी ने दिया जबकि संचालन कवयित्री रीना सिन्हा ने किया । धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व कवि मनीष वंदन ने निभाया ।
विदित हो कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा पिछले कई महीनों से साहित्य के प्रचार और प्रसार हेतु छोटी-छोटी काव्य गोष्ठियाँ आयोजित की जा रही हैं ताकि हर रचनाकार को प्रस्तुति करने का सुअवसर मिले और सभी श्रोताओं को भी सुनने का और समीक्षा करने का अवसर प्राप्त हो । आज की इस काव्य गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने राष्ट्रप्रेम, समाज ,संबंध और प्रकृति, प्रेम पर आधारित खूबसूरत रचनाओं का पाठ किया ।
इसके विवरण निम्नलिखित हैं:—
गमों से ही लड़ते रहे जिंदगी भर।
किसे प्यार करते रहे जिंदगी भर।
सुनाए जिसे दर्द हम जिंदगी के,
वही हम पे हँसते रहे जिंदगी भर।
(संतोष कुमार चौबे)
झील का ठहराव लिखूं
दो छोटे-छोटे नाव लिखूं
सलज्ज इन अम्बकों को
चिनाव का बहाव लिखूं
तुम्हारी आंखों को क्या लिखूं ?
( मनीष सिंह बंदन)
निकल गए जो कदम,
रास्ते कठिन है,
कहीं संकरी गली है कहीं कंक्रीट बिछी है! (सरिता सिंह)
लेकर दुआएँ सबके आशीष
बेटी पिया संग ससुराल चली
(उपासना सिन्हा)
क्या सोचना कि धूप में या बारिशों में हूँ।
बख़्शी हैं जो ख़ुदा ने उन्हीं रहमतों में हूँ॥
(रीना सिन्हा)
आज फिर आपकी कमी सी लगी,
जलती आंखों में कुछ नमी सी लगी।
( निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी)
काव्य गोष्ठी में शामिल साहित्यसाधक, कवि, कवयित्री थे:–
1. जयंत श्रीवास्तव
2. मंजू ठाकुर
3. संतोष कुमार चौबे
4. सूरज सिंह राजपूत
5. सरिता सिंह
6.राजेन्द्र साह राज
7.लखन विक्रांत
8. रीना सिन्हा
9. अनिता निधि
10.भोगेंद्र नाथ झा
11. मनीष सिंह “वंदन”
12. माधुरी मिश्रा
13. ममता कर्ण
14. निवेदिता श्रीवास्तव
15. डॉ अरूण कुमार शर्मा
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे शैल और संगठन मंत्री डॉ अनीता शर्मा ने इस काव्य गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए कवयित्री उपासना सिन्हा को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं ।