जन मुद्दों से अवगत करा जल्द निस्पादन की मांग को लेकर आजसू ने दिया जुगसलाई नगर परिषद को ज्ञापन
आज दिनांक 29 नवम्बर 2022 को जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय पर आजसू जुगसलाई नगर परिषद द्वारा जुगसलाई की विभिन्न जन समस्याओं कोज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जो निम्नलिखित है!
1) जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित होटल नीलकंठ के पीछे सरकारी नाली है जो काफी दिनों से जाम पड़ा हुआ है, और वहां कचरा का अंबार लगा हुआ है, जिसकी वजह से वहां के आसपास स्थानीय लोगों का घर का पानी निकासी नहीं हो रही है,और नाली का पानी घर में घुस रहा है इससे डेंगू का खतरा बना हुआ है जिसके वजह से जीना मुश्किल हो गया है, इसे अविलंब साफ कराने का एवं कचरा उठाव
2) जुगसलाई फाटक स्थित गंगौर स्वीट्स के सामने नाली के ऊपर नगर परिषद के द्वारा हाल ही में ले सिलेब लगाया गया है, जिसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है, इसके वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है, इसे अविलंब मरम्मत कराने
3) जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्थित ईदगाह मैदान जो साफ सफाई से वंचित है कम से कम हफ्ते में एक या दो दिन झाड़ू लगवाने का कार्य
4) जुगसलाई स्थित 7 मंदिर के समीप नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा दूसरी जगह का कचरा उठाकर वहां डंप किया जाता है जिसकी वजह से वहां गंदगी का अंबार लग जाता है इसे अविलंब बंद करने का कृपा करें एवं उस जगह का साफ सफाई पर ध्यान देंने
5) टाटा पिगमेंट गेट के सामने रेलवे अंडर ब्रिज के ठीक पीछे शहीद मंगल पांडे जी की प्रतिमा स्थापित है परंतु उसके चारों तरफ झाड़ जंगल एवं गंदगी से भरा पड़ा है जिसकी वजह से प्रतिमा दिखाई भी नहीं देता उस जगह को साफ कर सौन्दर्यकरण करने का व्यवस्था की जाए
6) पुरानी बस्ती तेल गली रोड का नाली बहुत दिनों से जाम है उसे अविलंब साफ कराने
7) जुगसलाई गरीब नवाज मस्जिद का रोड जो आधा बनकर रुक गया है उसे अविलंब मरम्मत कराने का कार्य करें एवं मुर्गी गली में जो नया नाली बना है उसकी हालत भी बहुत खराब है उसे भी अविलंब मरम्मत कराने
8) टाटा पिगमेंट गेट से लेकर प्रदीप मिश्रा चौक तक बायां ओर जो नया रोड बनकर तैयार है उसे अविलंब चालू कराने का कष्ट करें ताकि जुगसलाई की जनता जाम से निजात पा सकें।
9) गौशाला चौक से गाराबासा जाने वाले सड़क की स्थिति काफी दयनीय है इस सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए।
आजसू पार्टी जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 9 सूत्री मांग पत्र दे जल्द जल्द निस्पादन करने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दे अविलंब कार्य करने की मांग की गई उक्त अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आजसू जिला सचिव अरूप मल्लिक ने बताया कि आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति जुगसलाई नगर पालिका में हो रहे व्याप्त गंदगी दूर करने को कृत संकल्पित है और इसे ज्ञापन के माध्यम से कराते है,साथ ही साथ इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्य करे ,अन्यथा अगर 15 दिनों के तो आजसू पार्टी जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के समक्ष चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए आजसू जिला सचिव अरूप मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह बब्बू, जुगसलाई नगर पालिका के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर, प्रवीण प्रसाद, दिनेश जयसवाल, अभय सिंह, सरफराज खान, समीर खान, ललित सिंह, रानी देवी, रजनी वरु, लाडली, लक्ष्मी देवी, मोहम्मद मोहसिन, स्वरूप मल्लिक, युवराज मल्लिक आदि उपस्थित थे!