युवा बेरोजगार बायोडाटा संग्रह अभियान गोलमुरी में हुआ शुभारंभ
ढाई सौ लोगो ने भरा पर्चा ,सुदेश महतो के कार्यों का किए सराहना
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आजसू पार्टी द्वारा गोलमुरी बाजार में युवा बेरोजगार बायोडाटा का शुभारंभ हुआ , जिसमे आजसू पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक मंडल और आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी अभियान का कमान सौंपा
जो गोलमुरी बाजार होते गैरेज लाइन टेंपू स्टैंड में भ्रमण किया जिसमे कई राहगीरों ने भी युवा बेरोजगार बायोडाटा में शामिल हो अपना नाम अंकित कराया z
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक मंडल, अप्पू तिवारी, संगीता कुमारी, विमल मौर्य , संतोष सिंह, सरस्वती देवी, सुधीर सिंह, मुकेश सिंह, पिंटू कुमार्ज मंजीत सिंह, शिवा कुमार , धर्मेंद्र जयसवाल, सविता सिंह, लालबाबू, राजू कुमार सिंह, अज्जू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे ।